{"_id":"6934221ed411fae21f047d86","slug":"video-gada-ma-thakana-ka-athara-mal-sarafa-karagara-ka-shava-2025-12-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"गोंडा में दुकान के अंदर मिला सराफा कारीगर का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोंडा में परसपुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज मार्ग के मिश्रन टोला में शनिवार को सराफा कारीगर सजय मराठा का शव संदिग्ध हालात में दुकान के अंदर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। पुलिस को सराफा कारीगर की चारपाई से मोबाइल फोन मिला है।
महाराष्ट्र के सांगली जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के पेड गांव निवासी संजय मराठा उर्फ विजय राक्षे (42) मिश्रन टोला के वार्ड नंबर-13 में किराये की दुकान पर पिछले 20 वर्षों से सोना-चांदी की गलाई-पकाई का काम करते थे। काम अधिक होने की वजह से अक्सर वह दुकान में ही रुक जाते थे। शुक्रवार को काम ज्यादा होने के कारण वह दुकान पर ही रुक गए। शनिवार को परिवार के लोग नाश्ते पर उनका इंतजार कर रहे थे। जब वह घर नहीं पहुंचे तो बेटे सुमित ने अपने साथी राज को दुकान पर पता लगाने के लिए भेजा। राज दुकान पर पहुंचा तो शटर लॉक नहीं था।
शटर उठाया तो फोर्डिंग चारपाई पर संजय का शव पड़ा मिला। राज ने परिवारवालों को जानकारी दी तो बेटा सुमित और आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। फोर्डिंग चारपाई से मृतक का मोबाइल फोन मिला। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि मौके से मृतक का मोबाइल जब्त किया गया है। इसकी कॉल डिटेल की जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।