{"_id":"67b5c5ea48fccf5a2f0424b9","slug":"video-gonda-kathara-para-bhaja-gae-yapa-brada-ka-parashanapatara-isa-bra-kathara-para-rahaga-atarakata-itajama","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Gonda: केंद्रों पर भेजे गए यूपी बोर्ड के प्रश्नपत्र, इस बार केंद्रों पर रहेगा अतिरिक्त इंतजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Gonda: केंद्रों पर भेजे गए यूपी बोर्ड के प्रश्नपत्र, इस बार केंद्रों पर रहेगा अतिरिक्त इंतजाम
गोंडा जिले के 149 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए यूपी बोर्ड की कापियों को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा गया। प्रश्नपत्रों को डबल लॉकर अलमारी में सशस्त्र बलों की निगरानी में रखा जाएगा।
डीआईओएस डा. रामचंद्र ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से होगी। इसके लिए दो पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से निर्धारित समय सीमा के बीच एक-एक परीक्षा केंद्र पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।
जिले के दो राजकीय समेत 149 केंद्रों पर आगामी 24 फरवरी से 12 मार्च तक दो पालियों में 95,150 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे हाईस्कूल, दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे इंटरमीडिएट के छात्र परीक्षा देंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी विद्यालयों में प्रवेश पत्र वितरित करवा दिया गया है। कंट्रोल रूम में ऑफलाइन व ऑनलाइन मानीटारिंग के लिए प्रभारियों नामित किए गए हैं। इसके साथ ही विद्यालयों की निगरानी के लिए शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद निदेशालय स्तर से भी मॉनीटरिंग की जा रही है।
रोजवुड इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सरिता पांडेय ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर निगरानी बढ़ा दी है। परीक्षाओं की व्यवस्था को लेकर तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट अब प्रतिदिन सीसीटीवी कैमरों की जांच करेंगे।
इस बात की पड़ताल की जाएगी कि वायस रिकॉर्डर सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं। अगर कहीं पर कोई खामी मिलती है तो तत्काल इसकी जानकारी डीआईओएस व कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी को दी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।