{"_id":"6953d00d1c6a16e47c0b843d","slug":"video-verification-of-audit-through-documents-is-crucial-speakers-inform-at-seminar-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"ऑडिट को दस्तावेजों के जरिए सत्यापित करना अहम, गोष्ठी में वक्ताओं ने दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऑडिट को दस्तावेजों के जरिए सत्यापित करना अहम, गोष्ठी में वक्ताओं ने दी जानकारी
दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल की ओर से मंगलवार को लखनपुर स्थित सभागार में कोड ऑफ एथिक्स एवं स्टैंडर्ड्स ऑफ ऑडिटिंग विषय पर गोष्ठी हुई। इसमें वक्ताओं ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि ऑडिट प्रक्रिया में दस्तावेजों के माध्यम से सत्यापन अत्यंत आवश्यक है, जो पारदर्शिता बनाए रखने में सहायक होता है।
कानपुर। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल की ओर से मंगलवार को लखनपुर स्थित सभागार में कोड ऑफ एथिक्स एवं स्टैंडर्डस ऑफ ऑडिटिंग विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि ऑडिट को दस्तावेजों के जरिए सत्यापित करना अहम होता है। इससे ऑडिट प्रक्रिया में पारदर्शिता रहती है।
सीए प्रशांत रस्तोगी ने बताया कि किसी भी ऑडिट पेपर या रिपोर्ट में समर्थन (समर्थित साक्ष्य) की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। यही ऑडिट की विश्वसनीयता और गुणवत्ता को मजबूत बनाती है। स्टैंडर्ड्स ऑफ ऑडिटिंग में भी इस बात पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी सीए फर्म के लिए पीईईआर समीक्षा एक जनवरी 2026 से लागू हो रही है।
सीए शाश्वत गुप्ता ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के पेशे में स्वायत्ता, आत्मविश्वास, प्रोफेशनल क्षमता और ऑडिट मानकों के अनुपालन से ही पेशा की गरिमा के साथ करदाताओं के बीच भरोसा और विश्वास को बनाए रखा जा सकता है। सीए संस्थान का नैतिक ढांचा केवल दिशानिर्देश नहीं, बल्कि पेशा की आत्मा है। जिसका पालन हर सदस्य के लिए आवश्यक है। इस मौके पर सीए नितिन ओमर, अमित अग्रवाल,आरपी सिंह, बंदना मिश्रा, सौम्या गुप्ता, दिनेश निगम, अमीश गुप्ता आदि थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।