{"_id":"676ea61e2fa122da1d032923","slug":"video-lkhamapara-khara-ka-thharahara-ma-paratabha-samamana-samaraha-eva-vathayaratha-samamalna-ka-aayajana","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : लखीमपुर खीरी के धौरहरा में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : लखीमपुर खीरी के धौरहरा में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन
लखीमपुर खीरी के धौरहरा की श्रीराम वाटिका धाम में शिक्षा संघर्ष मोर्चा फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विद्यार्थी सम्मेलन में तहसील क्षेत्र के स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। धौरहरा कस्बे के श्रीराम वाटिका धाम में आयोजित शिक्षा संघर्ष मोर्चा फाउंडेशन की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विद्यार्थी सम्मेलन में धौरहरा के संविलियन स्कूल, सहित क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें कक्षा 10 और 12 में सर्वाधिक अंक लाने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा शिक्षकों में प्रधानाचार्य शैलेंद्र श्रीवास्तव, शिक्षक श्रीराम वर्मा, संगीता निगम, राजकुमार श्रीवास्तव, महेश मिश्र, विवेक शुक्ला सहित 40 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने मनमोहक झांकियां एवं नृत्य गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। शिक्षा संघर्ष मोर्चा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश गंभीर, कौशल तिवारी, राकेश मिश्रा, कन्हैया वाजपेयी, रामप्रसाद शर्मा, आशीष मिश्र, योगेंद्र मिश्र, पियूष श्रीवास्तव, विवेक सिंह, अभय अवस्थी, दिलीप कुमार शर्मा, अनुज अवस्थी और जितेंद्र दीक्षित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।