{"_id":"68e1041ff3ff36d62708231e","slug":"video-police-arrested-a-man-who-had-been-absconding-for-20-years-in-lakhimpur-kheri-2025-10-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"लखीमपुर खीरी में 20 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नेपाल में साधु बनकर रहता था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखीमपुर खीरी में 20 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नेपाल में साधु बनकर रहता था
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 04 Oct 2025 04:55 PM IST
लखीमपुर खीरी में ईसानगर थाना पुलिस ने 20 साल से फरार चल रहे एक वांछित अपराधी को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह गुपचुप तरीके से परिजनों से मिलने गांव आया था। आरोपी परसराम निवासी मिश्रगांव जमदरी पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी नेपाल भागकर वहां साधु के वेश में रह रहा था और नाम भी बदल लिया था। थानाध्यक्ष ईसानगर निर्मल तिवारी ने बताया कि परसराम वर्ष 2003 से न्यायालय में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ जारी वारंट के अनुपालन में पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। वर्षों तक उसकी कोई भनक नहीं लगने के बाद हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि वह चोरी-छिपे अपने परिजनों से मिलने गांव आने वाला है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी परसराम को धर दबोचा। पूछताछ में उसने खुद को साधु बताया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपनी असली पहचान स्वीकार कर ली। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।