{"_id":"697ca7bf5df151bf42056583","slug":"video-lawyers-protest-in-support-of-ugc-new-regulations-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"यूजीसी के नए रेगुलेशन के समर्थन में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूजीसी के नए रेगुलेशन के समर्थन में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन; VIDEO
यूजीसी के नए रेगुलेशन के समर्थन में एससी, एसटी, ओबीसी के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को तहसील परिसर में चक्रमण कर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रस्तावित नए रेगुलेशन के समर्थन में अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए समर्थन किया। प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने यूजीसी बिल लागू करो, लागू करो” के नारे लगाए। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित उपजिलाधिकारी न्यायिक सत्य प्रकाश को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रकाश ने कहा कि यूजीसी कानून से अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति के साथ ही अन्य पिछड़े वर्गों के लोगों की रक्षा होगी। यदि इन नियमों को लागू नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। मंत्री जय हिंद ने कहा कि यूजीसी का नया रेगुलेशन व्यापक परामर्श के अनुसार बनाया गया है, जो पूरी तरह संतुलित है। इससे समाज के निचले पायदान के लोगों को शिक्षा ग्रहण करने में मदद करेगा। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री राजेश सोनकर, महेंद्र प्रताप सिंह, रामप्रवेश, सुनील कुमार, अतुल शर्मा, राजेंद्र यादव, वीरेंद्र कुमार, कैलाश नाथ बाबूलाल, बृजेश चक्रवर्ती, जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र, शाहबुद्दीन, इरफान, अशोक चौहान, अतुल प्रताप यादव आदि शामिल थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।