{"_id":"6868f95e89f6ba5137054ae4","slug":"video-big-theft-of-15-lakhs-in-meerut-campa-warehouses-safe-broken-thieves-took-away-dvr-too-2025-07-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"मेरठ में 15 लाख की बड़ी चोरी! कैम्पा गोदाम की तिजोरी तोड़ी, DVR भी ले गए चोर।","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेरठ में 15 लाख की बड़ी चोरी! कैम्पा गोदाम की तिजोरी तोड़ी, DVR भी ले गए चोर।
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित आरके पुरम गली नंबर-6 में शुक्रवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। केम्पा कोल्ड ड्रिंक कंपनी के गोदाम में छत के रास्ते घुसे चोरों ने 15 लाख रुपये चोरी कर लिए। कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर साहिल हांडा पुत्र धर्मपाल मल्होत्रा ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
साहिल के अनुसार, 5 जुलाई को वर्करों की तनख्वाह देने के लिए 15 लाख रुपये तिजोरी में रखे गए थे। शनिवार सुबह जब वह गोदाम पहुंचे तो बिजली सप्लाई बंद मिली। सप्लाई चालू कर जब केबिन में पहुंचे तो तिजोरी टूटी हुई थी और 15 लाख रुपये गायब थे। चोरों ने तिजोरी में केवल 10 हजार रुपये छोड़ दिए और जाते-जाते CCTV कैमरों की DVR भी साथ ले गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।