{"_id":"67488aeb71f8c819dd05644b","slug":"video-281-couples-got-married-amidst-chanting-of-vedic-mantras-in-mirzapur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मिर्जापुर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इक दूजे के हुए 281 जोड़े, कार्यक्रम के बीच में चले गए जनप्रतिनिधि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मिर्जापुर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इक दूजे के हुए 281 जोड़े, कार्यक्रम के बीच में चले गए जनप्रतिनिधि
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह संपन्न होने से पूर्व ही जनप्रतिनिधि मौके से चलते बने। वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम के बीच में ही आशीर्वाद व प्रमाणपत्र देकर दूसरे कार्य के लिए निकल गए। एक तरफ विवाह हो रहा था तो दूसरी ओर मंच खाली पड़ा था। इस संबंध में एक वीडियो वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में बृहस्पतिवार को 281 जोड़ों ने एक साथ जीवन भर के लिए एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाई। नगर के महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कालेज परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। शुरु में तो जनप्रतिनिधियों से पूरा मंच भरा था लेकिन धीरे- धीरे जनप्रतिनिधि चले गए। उनके जाते ही वरिष्ठ अधिकारी भी निकल गए। एक तरफ मंच खाली दिखा तो दूसरी तरफ मंत्रोच्चार चलता रहा। सामूहिक विवाह के लिए जिले में 1463 विवाह का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके लिए 374 आवेदन आए थे। जांच के बाद उसमें से 292 पात्र पाए गए लेकिन बृहस्पतिवार को विवाह के लिए 281 जोड़े ही आ पाए। सामूहिक विवाह के लिए 80 मंडप बनाए गए थे। इनमें से दो मंडप में अल्पसंख्यक समुदाय के जोड़ों का निकाह काजी ने कराया। शेष अन्य जोड़ाें का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कराया गया। इन 281 जोड़ों में से अनुसूचित जाति के 204 जोड़े, अनुसूचित जनजाति के छह जोड़े, अन्य पिछड़ा वर्ग के 69 व अल्पसंख्यक समुदाय के दो जोड़े शामिल हैं। छानबे विधायक रिंकी कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया व पहाड़ी ब्लाक प्रमुख ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। साथ ही उनको दी जाने वाली उपहार सामग्री व प्रमाणपत्र का वितरण किया। कार्यक्रम में शामिल होने वालों में पूर्व सांसद रामसकल, सभी ब्लाक प्रमुख, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र नारायण सिंह, जिला विकास अधिकारी विकास रामविलास रहे। सभी ने वर वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र नारायण सिंह ने सभी अतिथियाें का स्वागत किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार जताया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।