{"_id":"67fba1c562e2ce53f706c38e","slug":"video-union-minister-anupriya-patel-of-state-laid-the-foundation-of-amrit-pharmacy-2025-04-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : केंद्रीय राज्यमंत्री ने अमृत फार्मेसी की रखी नींव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : केंद्रीय राज्यमंत्री ने अमृत फार्मेसी की रखी नींव
मेडिकल कालेज के अधीन मंडलीय अस्पताल में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अमृत फार्मेसी की नींव रखकर भूमि पूजन किया। लैब का शुभारंभ किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद ने अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जनवरी में अमृत फार्मेसी के लिए प्रयास प्रारम्भ किया। एच एच एल टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही। एक से डेढ़ माह में अमृत फार्मेसी शुरू हो सकेगा। सरकार का पहल है। जेब से खर्च हो रहे पैसे में कमी लाने का प्रयास अमृत फार्मेसी है। पहले कार्यकाल में 13 बेड का डायलिसिस शुरू कराया। जन औषधि केंद्र में सस्ती दवा मिलती है। देश मे 15000 खुले, 12000 और जन औषधि केंद्र खुलेगा। ब्रांडेड दवा अमृत फार्मेसी में मिलेगा। 2015 में एम्स में पहली अमृत फार्मेसी खुली। 230 अब तक खुल चुका है। ब्रांडेड व गम्भीर बीमार, हृदय रोग आदि दवा अमृत फार्मेसी में मिलेगी। बाजार रेट से 50 से 70 प्रतिशत कम दाम पर मिलेगी। दवा के साथ वैक्सीन, व उपकरण, कार्डियक , आर्थोपेडिक इम्प्लांट सस्ता मिलेगा। मिर्ज़ापुर में साढ़े छह हजार की दवा व इम्प्लांट रहेगा। बाकी जगह चार हजार है। यूपी में बीएचयू में अमृत फार्मेसी खुला। ज्यादा लोग उपयोग करेंगे तो लाभ मिलेगा। कोविड में दुनिया घबराई। स्वास्थ्य सिस्टम लड़ने को तैयार नहीं था। हेल्थ सिस्टम को तैयार करना है कि स्वस्थ्य ढांचा तैयार रहे। पीएम अभीम लाए। जो 64 हजार 180 करोड़ की परियोजना है। 730 जिले में एकीकृत प्रयोगशाला बनाने की पहल। मिर्जापुर में आईपीएच एल स्व करोड़ से बना है। स्वस्थ्य व्यवस्था को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार करना है। इसमें बीमारी की निगरानी की प्रक्रिया, डायग्नोस्टिक सर्विसेस में रोग की जांच की सुविधा। जिसमे 92 प्रकार की जांच होगी। तीसरी ये कि अचानक नई बीमारी का प्रकोप होने पर उसकी जांच करना है। इस तरह बना है कि लैब अन्य विभागों खाद्य, पशु, आदि से जुड़ाव व समन्वय स्थापित होगा। संचारी रोग, गैर संचारी । बाहर का खाना, शराब पीना, बेमौसम सब्जी खा रहे। रसायन शरीर में जा रही है। खराब आदत स्मार्टनेस नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।