Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Moradabad Heavy Rain: Rain wreaks havoc in Rampur-Sambhal-Moradabad, schools closed, alert issued | UP Flood
{"_id":"68b6ad021c98b1a3a5078c35","slug":"moradabad-heavy-rain-rain-wreaks-havoc-in-rampur-sambhal-moradabad-schools-closed-alert-issued-up-flood-2025-09-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Moradabad Heavy Rain : Rampur-Sambhal-Moradabad में बारिश का कहर, स्कूल बंद, अलर्ट जारी | UP Flood","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad Heavy Rain : Rampur-Sambhal-Moradabad में बारिश का कहर, स्कूल बंद, अलर्ट जारी | UP Flood
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि देवी Updated Tue, 02 Sep 2025 02:11 PM IST
मुरादाबाद मंडल में लगातार हो रही बारिश जानलेवा साबित होने लगी है। अलग-अलग हादसों में सिपाही समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में तीन किशोर और चार साल की मासूम शामिल है। तीनों किशोर मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं। बिजनौर जिले के नगीना थाने के गांव पुरैनी निवासी सिपाही रजनीश की चंदौसी में गणेश चौथ मेले में ड्यूटी लगी थी।
सोमवार की सुबह 10 बजे वह बारिश के बीच बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दाैरान सीकरी गेट रामकृष्ण धर्मशाला मार्ग पर कबीर गली के बाहर दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में वह नाले में जा गिरे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रजनीश को नाले से बाहर निकाला और सीएचसी ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं संभल के मोहल्ला लोधी सराय बढ़ई वाली बस्ती निवासी ई-रिक्शा चालक राधेश परिवार के साथ रायसत्ती स्थित माता के थान पर जात लगाने जा रहे थे। ई-रिक्शा साइड में खड़ा कर बच्चों को बाहर बुलाने लगे। इसी बीच उनकी चार वर्षीय बेटी अर्चना पिता के पीछे चल दी और पास में बह रहे नाले में जा गिरी। राधेश ने नाले में कूदकर बेटी को निकाला और जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इनके अलावा मुरादाबाद में तीन किशोरों की जान चली गई है। मुरादाबाद के लोधीपुर जवाहर नगर निवासी बाबू के बेटे गणेश की करंट की चपेट में आकर माैत हो गई। चार घंटे बाद ही एक और हादसा हुआ। लोधीपुर गांव निवासी 17 साल का जितेंद्र प्रजापति और 17 साल का ही अंकुश प्रजापति की तालाब में डूबकर मौत हो गई। दोनों किशोर गांव के अन्य लड़कों के साथ पेड़ से तालाब में छलांग लगाकर नहा रहे थे...
तेज बारिश की आशंका के चलते प्रशासन ने मंगलवार को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत रामपुर में आठवीं कक्षा तक, संभल और मुरादाबाद में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। यह आदेश सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार के अनुसार स्कूली बच्चों को परेशानी न हो, इसे देखते हुए डीएम अनुज सिंह ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।