रायबरेली जिले में हुई बेमौसम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन धान, तिल और उड़द की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इसके चलते किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। मंगलवार की रात से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह पांच बजे तक तक होती रही। बारिश के साथ तेज हवा भी चली। इससे जगतपुर, खीरों, सतांव, लालगंज समेत अन्य ब्लॉक क्षेत्रों में धान की फसल जमीन पर बिछ सी गई। तिल की फसल भी जमीन पर गिर गई। खेतों में पानी भरने से तिल व उड़द, धान की फसल के सड़ने की आशंका बढ़ गई है। देवगांव के किसान लाल बहादुर सिंह, देवेंद्र कुमार यादव कहते हैं कि बेमौसम बारिश से किसानों को 25 फीसदी नुकसान हुआ है। यदि और बारिश हो गई तो फसलें चौपट हो जाएंगी। धान, तिल, उड़द की फसल अच्छी थी। उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद थी, लेकिन मौसम की मार से उनका सपना टूट गया है।