{"_id":"696a1026609c056ab8060509","slug":"video-rayabral-ma-thakanaha-mainara-ka-patara-kata-50-bgha-fasal-jalmagana-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"रायबरेली में दुकनहा माइनर की पटरी कटी, 50 बीघा फसल जलमग्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायबरेली में दुकनहा माइनर की पटरी कटी, 50 बीघा फसल जलमग्न
यूपी के रायबरेली में गुरुवार की शाम 3 बजे खीरो माइनर की पटरी कट जाने से लगभग 50 बीघा फसल जलमग्न हो गई। रातभर पटरी की कटान बंद न होने से पानी गांव के तीन तरफ स्थित घरों के किनारे तक पहुंच गया। नहर विभाग के कर्मचारियों को सूचना देने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा। तब प्रधान ने ग्रामीणों के सहयोग से पटरी को बंधवाया। इससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। घटना खीरों विकासखंड के सुरजबली खेड़ा उर्फ कुम्हारन खेड़ा गांव के पास की है।
शिवराज बली खेड़ा उर्फ कुम्हारन खेड़ा गांव के प्रधान सर्वेश यादव, किसान बच्चन लाल आदि का कहना है कि बीते 15 दिनों से खीरों माइनर उफनाने के बाद बृहस्पतिवार की शाम मंगल प्रसाद व देशराज यादव के खेत के पास नहर की पटरी कट गई। इससे पंचायत भवन के चारों तरफ, शौचालय व आरसी सेंटर के अंदर, गंगा चरन व संतलाल के दरवाजे पानी भरने के साथ ही किसान शिवपाल, राजकुमार, सुंदर, विनोद, कालिका प्रसाद, रमपाता, कालीशंकर, बिंदा देई, राम बहादुर आदि किसानों की लगभग 50 बीघे से अधिक गेंहू, लाही आदि की फसल में पानी भर गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।