{"_id":"68df8c81bd6a8794f6060e0f","slug":"video-video-aaraesaesa-ka-patha-sacalna-ka-tharana-dhal-bjata-hae-saugdhaka-para-gara-savaya-savaka-mata-2025-10-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: आरएसएस के पथ संचालन के दौरान ढोल बजाते हुए सड़क पर गिरा स्वयं सेवक, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: आरएसएस के पथ संचालन के दौरान ढोल बजाते हुए सड़क पर गिरा स्वयं सेवक, मौत
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शताब्दी स्थापना दिवस पर आयोजित पथ संचालन के दौरान स्वयं सेवक की तबियत बिगड़ गई। इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया लाया गया। जहां चिकत्सक ने युवक को मृत घोषित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस के अधिकारी व संघ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।
विकास खंड ऐलिया के इमलिया सुल्तानपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100वें स्थापना दिवस पर संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा पथ संचालन का आयोजन किया गया था जिसमें विकास खंड ऐलिया व अन्य जगहों के स्वयं सेवक बड़ी संख्या में मेला मैदान में एकत्रित हुए। जिले के स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों ने शाखा लगाकर ध्वजारोहण व पूजन के पश्चात संबोधन दिया। पथ संचालन का प्रारंभ किया गया।
मेला मैदान से करीब 100 मीटर तक जाते ही ड्रम बजा रहे युवक अंकित सिंह (25) पुत्र बिन्देश्वर बक्स सिंह अचानक ड्रम सहित जमीन पर गिर गया जिसे स्वयं सेवकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सक डॉ नितीश ने अंकित की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। अंकित के मृत होने की सूचना मिलते ही समस्त कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया पहुंचे।
थानाध्यक्ष इमलिया सुल्तानपुर श्यामू कनौजिया और सीओ महोली नागेन्द्र भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही जिले के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। स्वयं सेवकों व परिजनों मे शोक की लहर है।
बहन की बेटी के मुंडन मे गया था परिवार घरवालों को जब अंकित के साथ हुए हादसे की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे बड़े भाईअंकुश ने बताया कि बड़ी बहन की बेटी का मुंडन था जहां पूरा परिवार गया था। पथ संचालन के बाद अंकित को भी वहां जाना था। मृतक को पहले से कोई भी बीमारी नहीं थी। पिता- माता व बड़े भाई का तीन साल पहले देहांत हो चुका था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।