{"_id":"67260a908e3dcd16880008ac","slug":"video-electric-wire-fell-on-bus-vehicle-burned-ashes-driver-got-burnt-while-trying-to-extinguish-the-fire","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बस पर गिरा बिजली का तार, चंद मिनटों में धू-धू कर जल गया वाहन, आग बुझाने में झुलसा चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बस पर गिरा बिजली का तार, चंद मिनटों में धू-धू कर जल गया वाहन, आग बुझाने में झुलसा चालक
सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मुड़िलाडीह गांव में हाइवोल्टेज विद्युत तार टूटकर घर के बाहर खड़ी बस पर गिर गया, जिससे बस धू-धू कर जल गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। यह बस 32 सीटर थी और दीपावली के अवसर पर पूजा के बाद दरवाजे पर खड़ी की गई थी। घटना से बस मालिक को करीब 8 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। उधर आग बुझाने में बस चालक भी झुलस गया। मुड़िलाडीह गांव निवासी बस मालिक भोला प्रसाद पाठक पुत्र हेमनाथ ने बताया कि उन्होंने दीपावली पर्व पर बृहस्पतिवार रात्रि बस को धोकर पूजा पाठ किया। बस घर के बाहर खड़ी थी। बीती देर रात करीब 11:30 बजे घर के पास से गई हाइवोल्टेज तार अचानक बस के ऊपर गिर गया, जिससे बस में आग लग गई। बस धू-धू कर जलने लगा। आग से बस में हुए धमाकों की आवाज सुनकर परिजन घर के बाहर निकले तो वहां का नजारा देख कर सन्न रह गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैल गई। आग बुझाने में बस चालक सुरेश शर्मा (42) भी झुलस गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में सफल हुई। बस मालिक का अनुमान है कि विद्युत तार गर्म होकर या किसी अन्य कारण से बस के ऊपर गिरा होगा। इस हादसे में लगभग 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने इस घटना की सूचना घोरावल कोतवाली पुलिस को दे दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।