{"_id":"67a373864e9c17f2370be85f","slug":"video-residents-got-angry-on-stopping-the-construction-of-drain-in-sonbhadra","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनभद्र में नाली निर्माण का काम रोकने पर भड़के रहवासी, निजी कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनभद्र में नाली निर्माण का काम रोकने पर भड़के रहवासी, निजी कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट
डाला नगर के वार्ड नंबर दो मलिन बस्ती में नाली निर्माण को लेकर बुधवार को निजी कंपनी के कर्मचारियों और रहवासियों के बीच मारपीट हो गई। कंपनी के कर्मचारी कार्यस्थल को अपना क्षेत्र बताकर काम रोकवाने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
नगर पंचायत की ओर से मलिन बस्ती में नाली निर्माण कराया जा रहा है। बुधवार को निजी कंपनी के अधिकारी व सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। नाली निर्माण का कार्य रोकवाने लगे। बस्ती वासियों ने इस पर आपत्ति जताई। विवाद बढ़ने पर नौबत मारपीट तक आ गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराते हुए दोनों पक्षों को डाला चौकी पर ले गई। बड़ी संख्या में चौकी पर लोगों की भीड़ जुटने के बाद चौकी प्रभारी आशीष पटेल ने चोपन थाने पर आने को कहा। नगर पंचायत अध्यक्ष फूलवंती कुमारी ने कहा कि कंपनी के लोग मनमानी रवैया अपनाकर मलिन बस्ती निवासियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। यह कार्य सरकारी विकास निधि से हो रहा है, जिसे जबरन रोका जा रहा है। जहां बस्ती है, वहां नियमानुसार विकास कार्य को गति प्रदान कराना नगर पंचायत के एजेंडे में शामिल है। वहीं इस संबंध सीओ सिटी डाॅ.चारू द्विवेदी ने कहा कि नाली निर्माण रोकने को लेकर मलिन बस्ती व निजी कंपनी के बीच मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों को भविष्य में विवाद न करने की हिदायत दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।