{"_id":"696b49db49f10282910b0689","slug":"video-saltanapara-ma-madakal-kalja-ma-parasata-ka-mata-aakara-shata-garamanae-na-nayab-tahasalthara-ka-vahana-ma-ka-taugdhafaugdha-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"सुल्तानपुर में मेडिकल कॉलेज में प्रसूता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार के वाहन में की तोड़फोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुल्तानपुर में मेडिकल कॉलेज में प्रसूता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार के वाहन में की तोड़फोड़
यूपी के सुल्तानपुर में मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में शुक्रवार तड़के डॉक्टरों की कथित लापरवाही के चलते कादीपुर के पदारथपुर निवासी प्रसूता अंशिका उपाध्याय की मौत हो गई। इसके बाद शनिवार को हालात तनावपूर्ण हो गए। आक्रोशित परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। विरोध में नायब तहसीलदार कादीपुर की गाड़ी पर पथराव कर दिया। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में एसडीएम कादीपुर के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पदारथपुर निवासी 24 वर्षीय अंशिका उपाध्याय पत्नी पंकज उपाध्याय को प्रसव पीड़ा होने पर 15 जनवरी को सरकारी महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बृहस्पतिवार शाम करीब 6 बजे अंशिका ने एक पुत्र को जन्म दिया। परिजनों के अनुसार, प्रसव के बाद अंशिका पूरी तरह स्वस्थ थीं। लेकिन, डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ ने उस पर समुचित ध्यान नहीं दिया।
मृतका की मां उर्मिला पांडेय ने आरोप लगाया कि प्रसव के बाद अंशिका को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। करीब तीन घंटे बाद जाकर टांके लगाए गए। इस दौरान हालत बिगड़ती चली गई। अंशिका को ठंड लगने लगी। परिजनों ने कई बार डॉक्टरों को बुलाया, लेकिन वे केवल रक्तचाप की जांच कर वापस चले जाते रहे। हालात तब और गंभीर हो गए जब अंशिका की सांस उखड़ने लगी।
परिजनों का आरोप है कि उस समय भी तत्काल इलाज के बजाय डॉक्टरों ने उसे किसी अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दे दी। कुछ ही देर बाद अंशिका ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अत्यधिक रक्तस्राव को मौत का कारण बताया गया है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे एसएचओ श्याम सुंदर ने परिजनों से मुलाकात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उनकी बात एसडीएम कादीपुर से भी कराई। परिजनों ने प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल में हुई अभद्रता और लापरवाही को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। मामले में जिलाधिकारी से बातचीत कर जांच और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है। साथ ही शासन स्तर से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। उधर, नवजात शिशु को सुल्तानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।