{"_id":"693fb40be1e020f6b001d84b","slug":"cough-syrup-case-ed-raids-shubham-jaiswal-s-premises-probes-lasting-nearly-30-hours-2025-12-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Cough Syrup Case: शुभम जायसवाल के ठिकानों पर ईडी की रेड, ईडी ने लगभग 30 घंटे तक जांच की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cough Syrup Case: शुभम जायसवाल के ठिकानों पर ईडी की रेड, ईडी ने लगभग 30 घंटे तक जांच की
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Mon, 15 Dec 2025 12:38 PM IST
कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोपी शुभम जायसवाल और चार्टर्ड एकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर करीब 30 घंटे तक गहन छानबीन की। यह कार्रवाई शनिवार की अपराह्न पौने तीन बजे तक चली। तलाशी के दौरान ईडी ने शुभम जायसवाल के दो ठिकानों से 15-15 पेज की दो फाइलों में मौजूद अहम दस्तावेज जब्त किए।
जांच के दौरान सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाहबाग कॉलोनी स्थित शुभम जायसवाल के आवास से ईडी को चौंकाने वाले सबूत मिले। यहां से प्राडा और गुच्ची जैसे ब्रांडेड लग्जरी बैग, राडो और ऑडोमार्स पिगुएट जैसी एक करोड़ रुपये तक की महंगी घड़ियां बरामद की गईं। इसके अलावा घर के इंटीरियर पर करीब दो करोड़ रुपये तक खर्च किए जाने के पुख्ता साक्ष्य भी टीम को हाथ लगे। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, बरामद सामानों के आधार पर वैल्यूएशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अन्नपूर्णा इंक्लेव कॉलोनी निवासी चार्टर्ड एकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल के कार्यालय से 140 फर्मों से जुड़ा डाटा मिला है। ईडी ने लैपटॉप और पेन ड्राइव को कब्जे में लेकर उनकी गहन जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसी को शक है कि फंड लेयरिंग में सीए की भूमिका संदिग्ध रही है। बैंक खातों, दस्तावेजों और अन्य संपत्तियों की भी विस्तृत जांच की जा रही है।
ईडी को अन्य आरोपियों के ठिकानों से भी कई अहम साक्ष्य मिले हैं, जिससे बड़े पैमाने पर कफ सिरप तस्करी की आशंका और मजबूत हुई है। इसी कड़ी में शनिवार देर रात मिर्जापुर पुलिस ने कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया इलाके में छापेमारी की। अदलहाट थानाध्यक्ष अजय सेठ के अनुसार, शिवम दुबे की गिरफ्तारी के लिए यह कार्रवाई की गई, हालांकि आरोपी फरार मिला। इस छापेमारी का एक अहम पहलू यह रहा कि इसमें शामिल कैंट थाने के सब-इंस्पेक्टर शांतनु मिश्रा को मामले की कोई जानकारी नहीं थी और उन्होंने अपने थाना प्रभारी को भी सूचित नहीं किया था।
कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त रोशन जैकब के निर्देश पर ड्रग विभाग एक बार फिर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। अब तक विभाग की ओर से 98 से अधिक फर्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। जांच में कफ सिरप का हिमाचल प्रदेश कनेक्शन भी सामने आया है।
जांच में यह भी सामने आया है कि कथित सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला ने रांची से जौनपुर, वाराणसी और सोनभद्र तक अपने कारोबार का विस्तार किया था। सिरप की बड़ी खेप हिमाचल प्रदेश में तैयार होती थी, जहां से दिल्ली होते हुए पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में सप्लाई की जाती थी।
ड्रग विभाग अब शैली ट्रेडर्स की भी गहन जांच करने जा रहा है। बीते 9 दिसंबर को रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद इलाके में मनोज कुमार यादव के गोदाम से बरामद 63 लाख रुपये मूल्य का कफ सिरप भी हिमाचल प्रदेश में निर्मित बताया गया है। इस संबंध में एसआईटी प्रमुख और एडीसीपी काशी सरवणन टी. ने जानकारी दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।