{"_id":"682302f7f7ef096e7c0f1bd4","slug":"video-tribute-to-gopal-babu-goswami-in-almora-2025-05-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"अल्मोड़ा में गोपाल बाबू गोस्वामी को श्रद्धांजलि, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बिखेरे रंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अल्मोड़ा में गोपाल बाबू गोस्वामी को श्रद्धांजलि, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बिखेरे रंग
अल्मोड़ा में गोपाल बाबू गोस्वामी सांस्कृतिक कला समिति की ओर से नगर के रैमजे इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित श्रद्दांजलि कार्यक्रम में मशहूर लोक गायक गोपाल बाबू गोस्वामी को श्रद्धांजलि दी गई। कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर विविध रंग बिखेरे। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि उनकी धर्मपत्नी चंद्रा गोस्वामी व रंगकर्मी नवीन बिष्ट ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गोपाल बाबू गोस्वामी अपने गीतों के जरिए हमेशा लोगों को दिलों में जिंदा है। उनके गीतों आज भी प्रासंगिक है। इस दौरान कलाकारों ने गोपाल बाबू गोस्वामी के कैले बजै मुरूली, भुरू,भुरू उज्यावा हैगो, डान काना में सुर, सुर, हाय तेरी रूमाला गुलाबी मुखड़ी .......गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन पूजा धौनी ने की। वहां गोपाल बाबू गोस्वामी सांस्कृतिक कला समिति के अध्यक्ष आशीर्वाद गोस्वामी, चंद्रा गोस्वामी, अमित गोस्वामी, अभिलाषा जोशी, पंकज कुमार, शेखरचंद्र, रमेश लाल आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।