{"_id":"68ad7da92edfae5ea8089992","slug":"video-representatives-posted-in-all-four-blocks-of-kumaoni-culture-promotion-committee-in-champawat-2025-08-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Champawat: कुमाऊंनी संस्कृति प्रचार समिति के चारों ब्लॉकों में प्रतिनिधि तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat: कुमाऊंनी संस्कृति प्रचार समिति के चारों ब्लॉकों में प्रतिनिधि तैनात
चंपावत नगर के शहीद शिरोमणि चिलकोटी चिल्ड्रन पार्क में कुमाऊंनी भाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति की बैठक हुई। इस दौरान ब्लॉक पाटी, बाराकोट, लोहाघाट और चंपावत में प्रतिनिधियों की नियुक्ति हुई। मुख्य अतिथि डॉ. कीर्तिबल्लभ सक्टा ने नवनियुक्त प्रतिनिधियों को नियुक्तिपत्र प्रदान किए। चंपावत से मुन्ना गिरि, लोहाघाट से तिलुरौतेली पुरस्कार प्राप्त सोनिया आर्या, बाराकोट से अनिल जोशी और पाटी से ललित सिंह पाटनी को समिति का प्रतिनिधि नियुक्त किया। जिला संयोजक जनार्दन चिलकोटी ने कहा कि आने वाले समय में चंपावत इकाई और अधिक प्रभावी तरीके से कार्य करने के लिए समर्थ होगी। उन्होंने नवनियुक्त प्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्रों में भाषा, साहित्य और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। विशिष्ट अतिथि डॉ. भुवन चंद्र जोशी रहे। अध्यक्षता लोकमणि पंत और संचालन शिक्षक नवीन चंद्र पंत ने किया। इस दौरान सभासद प्रेमा चिलकोटी, शिक्षाविद डॉ. कमलेश सक्टा, भूपेंद्र देव ताऊ, हिमांशु जोशी, कमला वेदी, शंकर गिरी गोस्वामी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी महेश जोशी, पूर्व महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जीबी जोशी आदि रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।