Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Haridwar News
›
Swami Yatishwaranand said that farmers as well as organizations are happy with the announcement of sugarcane prices.
{"_id":"692c508e100129df2d02c969","slug":"video-swami-yatishwaranand-said-that-farmers-as-well-as-organizations-are-happy-with-the-announcement-of-sugarcane-prices-2025-11-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"स्वामी यतीश्वरानंद बोले- गन्ना मूल्य घोषित किए जाने पर किसानों के साथ संगठनों में भी खुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्वामी यतीश्वरानंद बोले- गन्ना मूल्य घोषित किए जाने पर किसानों के साथ संगठनों में भी खुशी
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य घोषित होने के बाद उत्तराखंड में उनसे पांच रुपये ज्यादा प्रति क्विंटल गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनप्रतिनिधियों, किसानों की वार्ता ध्यान से सुनी और रेट बढ़ने का निर्णय लिया। मूल्य वृद्धि करने से पहले औपचारिकता पूरी करने के लिए समिति बनाई गई और समितियों के सुझावों पर अमल किया गया।
रविवार को डामकोठी में भाजपा की ओर से पत्रकारवार्ता की गई। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हरिद्वार के किसान, जनप्रतिनिधि 25 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले और उनसे गन्ना मूल्य घोषित कराने की मांग की गई। जिसकी उन्होंने विधिवत घोषणा करते हुए गन्ने का मूल्य अगेती प्रजाति का 405 और पछेती का 395 रुपये कर दिया है, इससे किसानों में खुशी है। हर किसान खुश है। किसानों एवं संगठनों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि किसी कारण से इकबालपुर चीनी मिल नहीं चला है, उसके स्थान पर एक अन्य चीनी मिल बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था, विकल्प के बदले में मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा में शामिल कर लिया है। सरकारी औपचारिक एवं सर्वे कराने के बाद नई चीनी मिल का स्थापित कराने का काम किया जाएगा। किसान को किसी भी सूरत में परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इकबालपुर नहर को भी बनाने का काम किया जाएगा। रायसी से लेकर कनखल तक करीब 22 किमी तक की सड़क जिसकी लागत करीब 200 करोड़ की होगी, उसके सर्वे का काम हो गया है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि विधानसभा चुनाव से पहले उस सड़क पर काम शुरू हो जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।