Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Pauri News
›
leopard attack in Pauri Principal Secretary of Forests and other officials had to face villagers anger
{"_id":"69382b02ec78563e1f0a8774","slug":"video-leopard-attack-in-pauri-principal-secretary-of-forests-and-other-officials-had-to-face-villagers-anger-2025-12-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"पौड़ी में गुलदार की दहशत: प्रमुख सचिव वन सहित अधिकारियों को करना पड़ा ग्रामीणों के आक्रोश का सामना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पौड़ी में गुलदार की दहशत: प्रमुख सचिव वन सहित अधिकारियों को करना पड़ा ग्रामीणों के आक्रोश का सामना
गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज के गजल्ड गांव में गुलदार की दहशत से ग्रामीण भयभीत हैं। सीएम धामी के आदेश पर गुलदार प्रभावित गांव पहुंचे प्रमुख सचिव वन सहित अन्य अधिकारियों को सत्याखाल में आक्रोशित ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों उनका खाफिला रोका और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु, हाॅफ रंजन मिश्र, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने पौड़ी के गजल्ड गांव में गुलदार के हमले में मारे गए राजेंद्र नौटियाल के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इसी दौरान गुलदार ने गजल्ड गांव के पास स्थित सिरोली गांव में दिन दोपहरी एक बकरी पर हमला कर दिया। जिससे गुस्साएं ग्रामीणों ने लौटते समय सत्याखाल के पास अधिकारियों का काफिला रोककर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि वन विभाग के अधिकारी उनको बिना बताए क्षेत्र में आए। उन्होंने ग्रामीणों से कोई संवाद नहीं किया। समाजेवी विनोद दनोसी व भाष्कर ने कहा कि अधिकारियों के आने की कोई जानकारी नहीं दी गई। कहा कि घटना के चार दिन बीतने के बाद भी गुलदार को कैद या मारा नहीं जा सका है। जिससे क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार की दहशत के चलते दिनचर्या प्रभावित हो रही है। छोटे बच्चों व बुजुर्गो को हर समय हमला होने का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने शाम तक आदमखोर गुलदार को मारने, प्राइवेट शूटरों की तैनाती करने की मांग उठाई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।