{"_id":"5e4e4e628ebc3ecefd76e3f7","slug":"donald-trump-will-visits-taj-mahal-hollow-tree-on-road-monkeys","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बड़े रोड़े हैं डोनाल्ड ट्रंप की राह में!, जर्जर पुल-खोखला पेड़, बंदर भी मार रहे 'गुलाटी'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बड़े रोड़े हैं डोनाल्ड ट्रंप की राह में!, जर्जर पुल-खोखला पेड़, बंदर भी मार रहे 'गुलाटी'
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Fri, 21 Feb 2020 12:32 AM IST
विज्ञापन
खोखला पेड़
- फोटो : अमर उजाला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रास्ते में एक खोखला हुआ पेड़ भी है। इसका तना 90 फीसदी खत्म हो चुका है। पेड़ गिरासू हालत में है। ताजमहल के पूर्वी गेट से बमुश्किल 200 मीटर की दूरी पर स्थित इस पेड़ के खोखले हिस्से को पीकदान बना लिया है। पेड़ को गिरने से बचाने के लिए अब तक कोई उपाय नहीं किया गया है। मुख्य रास्ते से पेड़ खोखला नजर नहीं आता है लेकिन दुकानों की तरफ से देखने पर लगता है कि यह कभी भी गिर सकता है। ट्रंप को होटल ओबेरॉय के सामने से द बीस्ट कार से उतरकर गोल्फ कार्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक ही जाना है।
Trending Videos
पूर्वी गेट पर उछलकूद कर रहे बंदर
- फोटो : अमर उजाला
ट्रंप को जिस पूर्वी गेट से ताज के अंदर प्रवेश करना है, उसके बाहर बड़ी संख्या में बंदर हैं। ये ताज की दीवारों और लोहे की जालियों पर उछल कूद कर रहे हैं। वन विभाग ने अब तक बंदर पकड़ने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है। राष्ट्राध्यक्षों के दौरे से पूर्व बंदर और गाय-सांड़ को पिंजरे के अंदर किया जाता रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ताजमहल को जाते मुख्यमंत्री योगी साथ में अधिकारीगण (फाइल फोटो)
- फोटो : Amar Ujala
गोल्फ कार्ट से ताज जाते समय सीएम पूर्वी गेट से पहले पत्थर की लाइटों पर लगीं पान की पीकों को देखकर नाराज हुए, वे बुधवार को भी साफ नहीं की गई। ताज के पास सफाई की हालत खराब है। अफसरों के दौरे में इस पर इसकी पोल खुलती रही है।
ताज टैनरी के पास यमुना नदी के किनारे से हटाई जा रही सिल्ट
- फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाखों सैलानियों की समस्या पर जब नाराजगी जताई तो ताज पूर्वी गेट नाले की दुर्गंध दूर करने की कवायद शुरू की गई। 4.5 किमी लंबे नाले की सफाई के साथ इसमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सहयोग से बैक्टीरियल और फाइटो रेमेडिएशन तकनीक के विकल्पों को आजमाया जाएगा। ताज टैनरी के पास यमुना नदी के किनारे से सिल्ट हटाने का काम और तेज कर दिया। यहां से हर दिन 40 से 50 ट्रैक्टर सिल्ट निकाली जा रही है।
विज्ञापन
नाले की तलीझाड़ सफाई कराई
- फोटो : अमर उजाला
पूर्वी गेट नाले की दुर्गंध रोकने के लिए तलीझाड़ सफाई कराई गई है। सफाई के बाद स्थायी समाधान के लिए एएमयू के साथ काम किया जाएगा, जिसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे से पहले नाले की दुर्गंध पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी’ - अरुण प्रकाश, नगर आयुक्त