{"_id":"613848148ebc3ea756372d5f","slug":"fever-patients-in-firozabad-village-live-report","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"फिरोजाबाद: बुखार का प्रकोप, यमुना की तलहटी के गांवों में बीमारी का आलम, घर-घर बिछी चारपाई, बेंचों पर इलाज को मजबूर बीमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजाबाद: बुखार का प्रकोप, यमुना की तलहटी के गांवों में बीमारी का आलम, घर-घर बिछी चारपाई, बेंचों पर इलाज को मजबूर बीमार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फिरोजाबाद
Published by: Abhishek Saxena
Updated Wed, 08 Sep 2021 02:13 PM IST
विज्ञापन
फिरोजाबाद वायरल बुखार:निजी क्लीनिक पर इलाज कराते बुखार के मरीज
- फोटो : अमर उजाला
डेंगू, मलेरिया एवं वायरल जिले में हर गांव में दस्तक दे रहा है। शहर और नई आबादी के मोहल्लों के बाद अब यमुना की तलहटी वाले गांवों में बुखार के कारण घर-घर चारपाई बिछी है। यहां न तो सरकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी। संसाधनों के अभाव में ग्रामीण झोलाछाप और निजी अस्पतालों में उपचार कराने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हालात गंभीर हो जाए तो फतेहाबाद (आगरा) जाना पड़ता है। इन गांवों के नजदीक स्थित निजी क्लीनिकों पर कतार लगी है। फिरोजाबाद-फतेहाबाद रोड के किनारे चार हजार आबादी वाले निषाद बहुल गांव गढ़ी तिवारी चंद्रवार ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है। गांव के बीच गंदगी से भरे तालाब में लाखों मच्छर पनप रहे हैं। पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि हर घर में लोग बीमार हैं।
Trending Videos
फिरोजाबाद: निजी क्लीनिक पर इलाज कराते मरीज
- फोटो : अमर उजाला
शिव कुमार के चार वर्षीय बेटे रजित की 31 अगस्त की मौत हो गई। शिवकुमार खुद उसी दिन से बीमार हैं। वीरेंद्र (35) पुत्र बेताल सिंह को बुखार आया और इसके बाद बेटे राजकिशोर (दस), रवि (आठ) बुखार की चपेट में आ गए। संजीव (28) पुत्र रामखिलाड़ी की बुखार के कारण हालत खराब है। पंजाबी के आठ वर्षीय बेटा रवि की तबीयत खराब है तो पंजाबी की मां कौशल्या (65) बुखार की चपेट में हैं। इसी गांव के निवासी अरुण (24) की मौत हो चुकी है। यहां आसपास के आठ गांवों में एक सफाईकर्मी तैनात है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद: प्लेटलेट्स की जांच करते चिकित्सक
- फोटो : अमर उजाला
महुआहार में ग्रामीण बोले घट रहीं हैं प्लेटलेट्स
बसई मोहम्मदपुर गांव का मजरा महुआहार में भी घर-घर चारपाई बिछी है। डेढ़ हजार की आबादी वाले गांव में किसी परिवार में दो तो किसी में तीन लोग बुखार से पीड़ित हैं। साफ-सफाई तो दूर दवा का छिड़काव तक नहीं हुआ। युगराज सिंह (28) पुत्र पूरन सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा है। लगातार प्लेटलेट्स गिर रही हैं। बेटी शिवानी (13), संजना (11) की हालत ज्यादा खराब है। गांव के ही वीरेंद्र सिंह, रामवीर, राजवीर के घर में भी बच्चे बीमार हैं। राम सिंह बोले कि गांव में चिकित्सक से इलाज करा रहे हैं। गंभीर मरीजों को आगरा ले जाने को विवश होते हैं।
बसई मोहम्मदपुर गांव का मजरा महुआहार में भी घर-घर चारपाई बिछी है। डेढ़ हजार की आबादी वाले गांव में किसी परिवार में दो तो किसी में तीन लोग बुखार से पीड़ित हैं। साफ-सफाई तो दूर दवा का छिड़काव तक नहीं हुआ। युगराज सिंह (28) पुत्र पूरन सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा है। लगातार प्लेटलेट्स गिर रही हैं। बेटी शिवानी (13), संजना (11) की हालत ज्यादा खराब है। गांव के ही वीरेंद्र सिंह, रामवीर, राजवीर के घर में भी बच्चे बीमार हैं। राम सिंह बोले कि गांव में चिकित्सक से इलाज करा रहे हैं। गंभीर मरीजों को आगरा ले जाने को विवश होते हैं।
फिरोजाबाद के अस्पताल में मरीजों के जांच करते कर्मचारी
- फोटो : अमर उजाला
सलेमपुर नगला खार के रास्ते पर जलभराव ,तालाब ओवरफ्लो
सदर ब्लॉक के सलेमपुर नगला खार में मुख्य रास्ते पर गंदगी और जलभराव है। पानी में मच्छरों का प्रकोप है। मंगलवार से स्कूल खुलने पर बच्चे पानी से होकर गुजरने को विवश हुए। गांव का तालाब भी ओवरफ्लो है। सनक सिंह ने कहा गांव में बीमारी फैल रही है पर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। भीकम सिंह के घर के आगे इतना पानी भरा था वह बोले हम खुद परेशान हैं कोई सुनने वाला नहीं है तो क्या करें।
सदर ब्लॉक के सलेमपुर नगला खार में मुख्य रास्ते पर गंदगी और जलभराव है। पानी में मच्छरों का प्रकोप है। मंगलवार से स्कूल खुलने पर बच्चे पानी से होकर गुजरने को विवश हुए। गांव का तालाब भी ओवरफ्लो है। सनक सिंह ने कहा गांव में बीमारी फैल रही है पर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। भीकम सिंह के घर के आगे इतना पानी भरा था वह बोले हम खुद परेशान हैं कोई सुनने वाला नहीं है तो क्या करें।
विज्ञापन
फिरोजाबाद के अस्पताल में मरीज
- फोटो : अमर उजाला
तलहटी के इन गांवों में बच्चे बीमार..
यमुना की तलहटी के गांवों पहाड़पुर, सोफीपुर, नगला चूरा, नगला दया, नगला बिना, अंते की मढ़ैया, नगला उदी, बसई मोहम्मदपुर, शंकरपुर सहित कई गांव में हाल खराब है। यहां दर्जनों की संख्या में लोग बीमार हैं।
यमुना की तलहटी के गांवों पहाड़पुर, सोफीपुर, नगला चूरा, नगला दया, नगला बिना, अंते की मढ़ैया, नगला उदी, बसई मोहम्मदपुर, शंकरपुर सहित कई गांव में हाल खराब है। यहां दर्जनों की संख्या में लोग बीमार हैं।
