सब्सक्राइब करें

महाशिवरात्रि: कासगंज के लहराघाट पर आस्था का सैलाब, 24 घंटे में गंगाजल लेने पहुंचे चार लाख कांवड़िये

संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 28 Feb 2022 05:13 PM IST
विज्ञापन
kanwariyas gathering at ganga ghats in kanwar mela kasganj
लहरा गंगाघाट पर कांवड़ियों की भीड़ - फोटो : अमर उजाला
loader
कासगंज जिले में महाशिवरात्रि से एक दिन पहले सोमवार की सुबह लहरा के गंगा घाट पर भोले की भक्ति का ऐसा नजारा नजर आया कि चारों ओर शिवभक्त ही नजर आ रहे थे। जितने कांवड़िये गंगाघाट की ओर आ रहे थे, उतने ही कांवड़िये कांवड़ भरकर कतारबद्ध होकर निकल रहे थे। 24 घंटे में चार लाख कांवड़ियों के कांवड़ भरकर ले जाने का अनुमान जताया गया है। आस्था के इस सैलाब में युवतियां और महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। हजारों लोग परिवार के साथ कांवड़ भरने पहुंचे। 

सोमवार को गंगातट से लेकर कासगंज शहर तक शिवभक्ति का ऐसा सैलाब उमड़ा कि चारों ओर कांवड़ियों की सतरंगी टोलियां नजर आ रहीं थीं। गंगाघाट से लेकर बरेली-मथुरा मार्ग, बरेली-एटा मार्ग पर 20 से 30 किलोमीटर के दायरे में कांवड़ियों की अनवरत टोलियां चल रही थीं। टोलियों में चल रहे कांवड़ियों की जुबां पर हर हर महादेव के जयकारे थे। श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम हर किसी को शिव की भक्ति में डुबो रहा था। 
Trending Videos
kanwariyas gathering at ganga ghats in kanwar mela kasganj
लहरा गंगाघाट पर कांवड़ियों की भीड़ - फोटो : अमर उजाला
मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर कांवड़ के जल से भोलेनाथ का अभिषेक करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। लोग अपनी मनौती को पूरा करने के लिए भी कांवड़ उठाने का संकल्प लेते हैं। इसी आस्था और संकल्प का सैलाब चारों ओर नजर आया। आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, सिकंदराराऊ सहित आसपास के हजारों कांवड़िये टोलियों के साथ कांवड़ भरने के लिए पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
kanwariyas gathering at ganga ghats in kanwar mela kasganj
कांवड़ लेकर जातीं युवतियां और महिला - फोटो : अमर उजाला
कांवड़ियों की टोलियों में महिलाओं की संख्या भी अधिक थी। वह भी कांवड़ कंधे पर लेकर आस्था के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रही थीं। रविवार की पूरी रात लहरा गंगाघाट पर कांवड़ियों ने अपनी कांवड भरीं। कांवड़ों को सजाया। श्रद्धा और आस्था का यह संगम सोमवार की रात तक गंगाघाटों पर बना रहेगा। 
kanwariyas gathering at ganga ghats in kanwar mela kasganj
कांवड़ लेकर जाते कांवड़िये - फोटो : अमर उजाला
गंगा किनारे शिवभक्तों की जहां लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं, तो उनकी सेवा में जुटे समाजसेवी सेवादार भी कम नहीं हैं। हर कोई मनुहार करके कांवड़ियों की सेवा कर उन्हें भोजन करा रहा है। शिविरों में केवल खान पान ही नहीं बल्कि उनको दवाएं, मालिश के लिए तेल आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। 
विज्ञापन
kanwariyas gathering at ganga ghats in kanwar mela kasganj
सड़क पर कांवड़ियों की भीड़ - फोटो : अमर उजाला
सोमवार को कांवड़ियों की भीड़ के चलते जगह-जगह यातायात की समस्या उत्पन्न हुई। पुलिस ने व्यवस्था बनाने के लिए काफी इंतजाम किए। बरेली-मार्ग पर तो कांवड़ियों की कतारें आसानी से चलती रहीं, लेकिन लहरा, सोरों और शहर के बाजारों व सर्कुलर रोड पर जाम के हालात बन गए। बाईपास होकर पुलिस ने वाहनों का रूट भी डायवर्ट किया है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed