{"_id":"653e9f6cf9628bacd50a9c6b","slug":"amu-alumnus-murad-vargasha-condition-critical-in-israel-hamas-war-2023-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Israel-Hamas war: रात में घर पर गिरा था बम, एएमयू के पूर्व छात्र मुराद की हालत नाजुक, पत्नी-बेटी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Israel-Hamas war: रात में घर पर गिरा था बम, एएमयू के पूर्व छात्र मुराद की हालत नाजुक, पत्नी-बेटी की मौत
इकराम वारिस, अमर उजाला, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 29 Oct 2023 11:37 PM IST
सार
एएमयू से रसायन विज्ञान में फलस्तीन के मूल निवासी मुराद ने पीएचडी की थी। इसके बाद वह फलस्तीन चले गए। जहां गाजा के एक विश्वविद्यालय में उन्होंने पढ़ाना शुरू कर दिया। 28 अक्तूबर रात मुराद के घर पर बम गिर गया। इसमें उनकी पत्नी, बेटी की मौत हो गई।
विज्ञापन
एएमयू के पूर्व छात्र मुराद वर्गशा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
इस्राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में गाजा में बमबारी के दौरान एएमयू के पूर्व छात्र मुराद वर्गशा के परिवार की मौत हो गई। मुराद की हालत नाजुक बनी है।
Trending Videos
एएमयू से रसायन विज्ञान में फलस्तीन के मूल निवासी मुराद ने पीएचडी की थी। इसके बाद वह फलस्तीन चले गए। जहां गाजा के एक विश्वविद्यालय में उन्होंने पढ़ाना शुरू कर दिया। 28 अक्तूबर रात मुराद के घर पर बम गिर गया। इसमें उनकी पत्नी, बेटी की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बचावकर्मियों ने मुराद को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी है। सोशल मीडिया पर मुराद वर्गशा की जिंदगी-मौत की खबर वायरल होती रही। एएमयू के छात्रों ने बताया कि मलयेशिया में रह रहे मुराद के भाई ने उनके सकुशल होने की जानकारी दी है। हालांकि, बमबारी में उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई है।