{"_id":"697dc0aa45e9235ee509525d","slug":"passengers-upset-by-cockroaches-created-ruckus-in-farakka-express-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: फरक्का एक्सप्रेस में काॅकरोच से परेशान यात्रियों ने किया हंगामा, नहीं बढ़ने दिया, 46 मिनट खड़ी रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: फरक्का एक्सप्रेस में काॅकरोच से परेशान यात्रियों ने किया हंगामा, नहीं बढ़ने दिया, 46 मिनट खड़ी रही
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:13 PM IST
विज्ञापन
सार
ट्रेन में कॉकरोच व बदबू से परेशान यात्रियों ने पहले गाजियाबाद में चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया, फिर अलीगढ़ स्टेशन पर गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन को चलने ही नहीं दिया।
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी फरक्का एक्सप्रेस
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
बठिंडा से 29 जनवरी रात पश्चिम बंगाल के बलूरू घाट जा रही फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के कोच बी-2 में काॅकरोच निकलने व बदबू आने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा। पहले गाजियाबाद में चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया, फिर अलीगढ़ स्टेशन पर गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन को चलने ही नहीं दिया। यहां करीब 46 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही।
Trending Videos
ट्रेन संख्या 5744 फरक्का एक्सप्रेस के एसी कोच बी-2 में काॅकरोच निकलने से यात्री परेशान हो गए। इसमें सवार महिला यात्री सहम गईं और सीटों के ऊपर पैर कर लिए। यात्रियों ने बताया कि कोच में काफी बदबू भी आ रही थी, जिसकी वजह से बैठा भी नहीं जा रहा था। इसकी जानकारी कोच अटेंडेंट को दी गई तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन के गाजियाबाद स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। उसके बाद भी कोच में बिना साफ-सफाई किए ट्रेन को रवाना कर दिया गया। ट्रेन के अलीगढ़ स्टेशन आने पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यात्री कोच से नीचे उतर आए और ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया।
हंगामे की खबर पर स्थानीय रेल अफसर आ गए। उन्होंने यात्रियों को काफी समझाया। कोच की साफ-सफाई के बाद उसमें कीटनाशक का छिड़काव कराया गया। कुछ स्प्रे यात्रियों को दिए भी गए, ताकि काॅकरोच दिखने पर छिड़काव किया जा सके। ट्रेन 29 जनवरी रात करीब 02:14 बजे अलीगढ़ आई और 3:46 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो सकी।
फरक्का एक्सप्रेस के कोच में काॅकरोच निकलने व बदबू आने की खबर पर अलीगढ़ में कोच की सफाई कराने के साथ ही कीटनाशक का छिड़काव कराया गया। इसके बाद यात्रियों को समझाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना करा दिया गया।- अमित कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर- मध्य रेलवे
