{"_id":"674eea1968b52c1dee079236","slug":"video-36-roadways-buses-removed-from-depot-fleet-in-gurugram","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : गुरुग्राम में डिपो के बेड़े से बाहर हुईं 36 रोडवेज बसें, 22 रोडवेज बस कंडम घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : गुरुग्राम में डिपो के बेड़े से बाहर हुईं 36 रोडवेज बसें, 22 रोडवेज बस कंडम घोषित
गुरुग्राम में बीते 11 माह में गुरुग्राम बस डिपो के बेड़े से 36 रोडवेज बसें बाहर हुई हैं। हालांकि बसों के बेड़े से बाहर होने के बावजूद कोई भी रूट प्रभावित नहीं हुआ है। डिपो प्रबंधन की ओर से गुरुग्राम बस अड्डा सभी रूटों पर निर्धारित समय पर रोडवेज बसों को संचालित किया जा रहा है। वहीं, हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से गुरुग्राम बस डिपो में नई रोडवेज बसें भेजने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। गुरुग्राम बस डिपो की 22 रोडवेज बसों को कंडम घोषित किया है। डीजल से चलने वाली यह बसें अपने 10 साल पूरे कर चुकी हैं। बीते सितंबर माह में इन 22 बसों को कंडम घोषित करके गुरुग्राम बस डिपो के परिसर में खड़ा किया गया है। हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से कंडम रोडवेज बसों की ऑक्शन में नीलामी कराई जाएगी। नवंबर माह में बीएस-4 डीजल तकनीक की तीन वॉल्वो बसों को चंडीगढ़ डिपो में भेजा गया है। बीते जुलाई माह में छह सामान्य रोडवेज बसों को नूंह डिपो में भेजा गया है, ताकि नूंह बस अड्डा से सभी रूटों पर पर्याप्त संख्या में यात्रियों को रोडवेज बसों की सुविधा मिल सके। वहीं, नवंबर माह में किलोमीटर स्कीम के तहत रोडवेज बसों को संचालित करने वाली एजेंसी ने पांच बसों को झज्जर डिपो में स्थानांतरित करा लिया था। गुरुग्राम बस डिपो में वर्तमान में तीन वॉल्वो बसें, नौ एसी बसें, 146 सामान्य बसें और किमी. स्कीम की 30 बसें उपलब्ध हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।