Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
VIDEO : body of a plumber was found hanging from a tree in a village government school in Bhiwani
{"_id":"67bdb36922de066baf0bb5ea","slug":"video-body-of-a-plumber-was-found-hanging-from-a-tree-in-a-village-government-school-in-bhiwani","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भिवानी में गांव के सरकारी स्कूल में पेड़ से फंदे पर लटका मिला पलंबर का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भिवानी में गांव के सरकारी स्कूल में पेड़ से फंदे पर लटका मिला पलंबर का शव
तोशाम के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार अल सुबह नीम के पेड़ पर एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक के छोटे भाई की मंगलवार को बारात जानी थी, लेकिन इससे पहले ही देर रात को शादी के जश्न में आए रिश्तेदारों से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद से ही युवक परेशान था। उसने इसी के चलते ये कदम उठाया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
तोशाम निवासी करीब 37 वर्षीय युवक नफे सिंह पलंबर का काम करता था। मंगलवार को युवक नफे सिंह के छोटे भाई विक्की की शादी थी। जिसका घर में जमकर जश्न मनाया जा रहा था। सोमवार देर रात्रि भी डीजे की थाप पर पूरे परिवार ने जमकर जश्न मनाया था। लेकिन मंगलवार अल सुबह युवक नफे सिंह ने अपने घर के नजदीक स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में मौजूद नीम के पेड़ पर अंगोछे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब सुबह आसपास के लोगों ने पेड़ पर नफे सिंह का शव लटका देखा तो इसकी सूचना उन्होंने नफे सिंह के परिजनों को दी। जिससे पूरे परिवार की शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी नागरिक अस्पताल लाया गया।
मृतक नफे सिंह के है दो बच्चे
मृतक युवक नफे सिंह को एक बड़ी लड़की करीब 14 वर्षीय है तो वहीं एक छोटा लड़का करीब 11 वर्षीय है। नफे सिंह पलंबर का काम करता था। किन कारणों से नफे सिंह ने इस घटना को अंजाम देकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। इस सवाल का जवाब पाना सभी के लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तो पूरे परिवार की शादी की खुशियां गम में तब्दील हो चुकी है।
रात को मनाई थी शादी की खुशियां
सोमवार रात को उसने भाई की शादी की खुशी में नफे ने शराब पी थी। कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ। परिवार के सभी लोग बहुत खुश थे। मंगलवार सुबह नफे सिंह किसी को बिना बताए घर से निकल गया। सभी लोग बारात चढ़ने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि नफे सिंह पास में स्थित स्कूल में एक पेड़ पर फंदे पर लटका हुआ है।
यह सूचना मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। परिवार के लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। घर में सभी लोग शादी की तैयारी में व्यस्त थे। गुरदास ने बताया कि नफे सिंह ने अचानक यह कदम क्यों उठाया, सब हैरान हैं। परिवार के लोग विक्की की बारात लेकर नहीं गए। अब शादी का प्रोग्राम बाद में होगा।
मृतक नफे सिंह के पिता का नाम प्रेम सिंह है। नफे सिंह को तारा चंद ने गोद लिया हुआ था। इसके छोटे भाई की शादी थी। रात को शराब पीने के बाद रिश्तेदारों में आपस में कहासुनी हो गई थी। उसके बाद वह तनाव में था। सुबह 5 से 6 बजे के बीच सरकारी स्कूल में जाकर उसने फांसी लगा ली। परिजनों के बयान पर पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है। -अमरजीत सिंह, जांच अधिकारी तोशाम पुलिस थाना।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।