{"_id":"67c2eebc53dc62744906de39","slug":"video-tannus-team-became-the-winner-in-the-relay-race-in-dadri","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दादरी में रिले दौड़ में तन्नु की टीम बनी विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दादरी में रिले दौड़ में तन्नु की टीम बनी विजेता
जनता महाविद्यालय में आयोजित 44 वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गईं। इनमें खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। छात्रों की ऊंची कूद प्रतियोगिता में मुकुल, जतिन प्रताप और हर्ष ने क्रमशः पहले तीन स्थान हासिल किए। जेवलिन-थ्रो में हर्ष प्रथम, संकित रोहिल्ला द्वितीय और कमल सोनी तीसरे स्थान पर रहा। छात्रों की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में राहुल, मनीष व जतिन प्रताप ने क्रमशः पहले तीन स्थान हासिल किए।
छात्राओं की लंबी कूद प्रतियोगिता में मीनू, तन्नु व उर्वशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की ऊंची कूद में मीनू, तन्नु व रवीना ने क्रमशः पहले तीन स्थान हासिल किए। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मीनू ने प्रथम, अनीता ने द्वितीय और सोनिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। छात्राओं की रिले रेस में तन्नु की टीम ने प्रथम, अनीता की टीम ने द्वितीय और समीक्षा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डॉ. भूपेंद्र कादयान ने बताया कि समापन सत्र में एकेडमिक एंड स्पोर्ट्स चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी के डीन डॉ. सुरेश कुमार मलिक ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुशील कुमार बंसल व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. यशवीर सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश मलिक ने विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
स्टाफ की स्पर्धाओं के ये रहे परिणाम
गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की दौड़ में जसवंत, सुमित और युधिष्ठिर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीचिंग पुरुष स्टाफ में कुणाल ने प्रथम, डॉ. भूपेंद्र सिंह ने द्वितीय व पवन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीचिंग महिला स्टाफ में बबीता ने प्रथम, अमीता ने द्वितीय व जसमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश मलिक ने प्रथम, बबीता शर्मा ने द्वितीय व प्रोफेसर सोमेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।