Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
89 vehicles were found parked at hotels, eateries and tea stalls along the national highway in Hisar.
{"_id":"6932b77139531e59b4028154","slug":"video-89-vehicles-were-found-parked-at-hotels-eateries-and-tea-stalls-along-the-national-highway-in-hisar-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में नेशनल हाइवे के किनारे बने होटल, ढाबे और चाय की दुकानों पर खड़े मिले 89 वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में नेशनल हाइवे के किनारे बने होटल, ढाबे और चाय की दुकानों पर खड़े मिले 89 वाहन
नेशनल हाइवे के किनारे बने होटल, ढाबे, चाय की दुकानों पर खड़े वाहन कोहरे के मौसम में बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। अमर उजाला की टीम ने नेशनल हाइवे नंबर 9 पर रामायण टोल प्लाजा से लेकर हिसार शहर सिरसा चुंगी तक का सफर करते हुए सड़क किनारे की अवैध पार्किंग का निरीक्षण किया। जिसमें पता 89 वाहन हाइवे किनारे अवैध तरीके से खड़े मिले।
अमर उजाला टीम सिरसा चुंगी से रामायण टोल प्लाजा की ओर अपना सफर शुरु किया। टीम को सबसे पहले राजकीय महिला कॉलेज के पास दो ट्रक सड़क किनारे मिले। इसके बाद मिर्जापुर रोड के पास सड़क किनारे एक ट्रैक्टर खड़ा मिला।इसके बाद हिसार कैंट के गेट से कुछ दूर पहले कैंटीन गेट के पास लाइन में 14 बड़े ट्रक खड़े दिखाई दिए। यहां एक के बाद एक ट्रक अंदर प्रवेश भी कर रहे थे। रोड़ पर करीब 100 मीटर दूर तक ट्रक लाइन में खड़े थे।
कैंट गेट नंबर तीन से करीब 300 मीटर आगे तीन टैंपू रोड साइड पार्किंग में दिखे। गांव मय्यड़ में लोगों ने हाइवे पर अपने घर के सामने ही वाहन खड़े किए हुए थे। गांव पार करते ही पेट्रोल पंप के पास बने बस क्यू शेल्टर के सामने तीन ट्रक खड़े किए गए थे। इन ट्रकों ने बस क्यू शेल्टर को भी पूरी तरह से ढ़का हुआ था। महज 150 मीटर आगे सड़क किनारे एक ट्राली- टैंकर के आकार का वाहन खड़ा कर उसमें कारोबार किया जा रहा था। इसके बाद रामायण टोल प्लाजा पर रोड साइट में 6 वाहन दिखे।
टोल प्लाजा से हिसार की ओर वापस आने के सफर में टोल से कुछ दूरी पर ही सीवरेज टैंकर अवैध तरीके से पानी को खेतों में डालता दिखा। जिसके चलते हादसा होने का खतरा था। आर्मी कैंट के गेट के पास करीब 150 मीटर में 16 से अधिक वाहन रोड साइड पार्किंग में खड़े किए गए थे।
भानू चौक के पास तीन खड़े तीन वाहन हादसों को न्योता दे रहे थे। हिसार शहर का प्रवेश द्वार पार करते ही सड़क किनारे बने ढाबे, मैकेनिक की दुकानों पर लाइन में करीब 25 से अधिक वाहन दिखाई दिए। राधा स्वामी सत्संग भवन, गोशाला, एमजी क्लब ,बहुतकनीकी संस्थान के पास भी कुछ वाहन रोड साइड पार्किंग में खड़े किए गए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।