Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
mayor of Hisar visited the Okhla solid waste management plant to observe waste-to-energy production
{"_id":"694533d9cd6527e1be04fa36","slug":"video-mayor-of-hisar-visited-the-okhla-solid-waste-management-plant-to-observe-waste-to-energy-production-2025-12-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में कचरे से ऊर्जा उत्पादन को लेकर मेयर ने ओखला ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र का किया अवलोकन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में कचरे से ऊर्जा उत्पादन को लेकर मेयर ने ओखला ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र का किया अवलोकन
मेयर प्रवीण पोपली के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के ओखला स्थित ठोस कचरा प्रबंधन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संयंत्र में कचरे के संग्रहण से लेकर ऊर्जा उत्पादन तक की पूरी प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया।
मेयर प्रवीण पोपली ने निरीक्षण के बाद बताया कि ओखला प्लांट में रोजाना लगभग 2 हजार मीट्रिक टन ठोस कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान किया जा रहा है, जिससे करीब 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। संयंत्र में ठोस कचरे को प्रोसेस करके आरडीएफ बनाया जाता है।
आरडीएफ ( रिफ्यूज डिराइव्ड फ्यूल ) तैयार करने के बाद इसका उपयोग सीमेंट उद्योग, थर्मल पावर प्लांट और औद्योगिक बॉयलरों में ईंधन के रूप में किया जाता है, जिससे बिजली का उत्पादन हो रहा है। इससे कोयले जैसे पारंपरिक ईंधनों पर निर्भरता कम होती है और कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आती है।
यह प्लांट कचरे को ऊर्जा में बदलने का एक सफल उदाहरण है, इसी तर्ज पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित करने की हिसार में स्थापित संभावना को तलाशा गया है। मेयर ने कहा कि तेजी से बढ़ती आबादी और शहरीकरण के कारण ठोस कचरे की मात्रा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
घरों, बाजारों, उद्योगों, अस्पतालों और विभिन्न संस्थानों से निकलने वाला कचरे का यदि सही ढंग से निपटान न किया जाए तो यह पर्यावरण प्रदूषण, बीमारियों और प्राकृतिक संसाधनों के नुकसान का कारण बनता है। ऐसे में आधुनिक ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है। इस अवसर पर निगमायुक्त नीरज, अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल, अतिरिक्त निगमायुक्त प्रदीप हुड्डा, एक्सईएन जयबीर डूडी व अमित कौशिक भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।