{"_id":"68b29a537ebf91f09a09c820","slug":"video-roadways-runs-special-buses-from-hisar-to-gogamedi-fair-2025-08-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार से गोगामेड़ी मेले के लिए रोडवेज ने चलाई स्पेशल बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार से गोगामेड़ी मेले के लिए रोडवेज ने चलाई स्पेशल बसें
गोगामेड़ी मेले के लिए रोडवेज ने वीरवार से स्पेशल बसों का संचालन शुरू किया है। दोपहर 12 बजे से बसें बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के पास से चलनी शुरू हुई। शाम सात बजे तक 8 रोडवेज और 7 प्राइवेट बसें मेले के लिए भेजी गई। हिसार से गोगामेड़ी का किराया 90 रुपये है। गेट के पास बस लगते ही श्रद्धालुओं को टिकट दी जा रही है ताकि बैठने के लिए आसानी से सीट मिल सके।
रोडवेज से इंस्पेक्टर अशोक का कहना है कि जब तक मेला चलेगा तब तक सुचारू रूप से चलाई जाएगी। श्रद्धालुओं की डिमांड को देखते हुए स्पेशल बसें चलाने का फैसला लिया गया है। यदि रात को भी गोगामेड़ी जाने के लिए श्रद्धालु आते हैं तो भी बसों का संचालन किया जाएगा। एक रोडवेज के बाद एक प्राइवेट बस भेजी जा रही है। मेले को देखते हुए बस स्टैंड पर शुक्रवार को काफी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु गेट पर बस आने का इंतजार करते रहे।
प्राइवेट बसों के संचालक उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
वहीं, मेले में प्राइवेट बसें भी काफी जा रही हैं। मगर बसों के संचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। श्रद्धालुओं को बस की छत पर बैठाकर सफर करवा रहे हैं। ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। इतना ही नहीं रुपयों के लालच में सीमित से ज्यादा सवारियां बैठा रहे हैं। काफी श्रद्धालु तो खिड़की पर खड़े होकर सफर करते देखे जा सकते हैं। मगर इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।