Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
VIDEO : Big action of Anti Corruption Bureau in Kaithal, registry clerk arrested red handed while taking bribe
{"_id":"67b47732a4232358bd0f4da9","slug":"video-big-action-of-anti-corruption-bureau-in-kaithal-registry-clerk-arrested-red-handed-while-taking-bribe","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रजिस्ट्री क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रजिस्ट्री क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) अंबाला ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुहला तहसील में रजिस्ट्री क्लर्क को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। क्लर्क ने रजिस्ट्री करने की एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी।
तहसीलदार पर भी भ्रष्टाचार का आरोप:
मामले में तहसीलदार गुहला पर भी क्लर्क का साथ देने का आरोप लगा है। गुहला बार एसोसिएशन ने तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पहले ही धरना दिया था।
डीएसपी मुकेश की अगुवाई में कार्रवाई:
यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी मुकेश और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में की गई। शिकायतकर्ता ने एसीबी को रिश्वत की सूचना दी थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर रजिस्ट्री क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ा।
तहसीलदार पहले भी रहे हैं विवादों में:
तहसीलदार गुहला इससे पहले अपनी निजी गाड़ी पर लाल और नीली बत्ती लगाकर चलने और चालान काटे जाने को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।
बार एसोसिएशन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग:
गुहला बार एसोसिएशन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि इस मामले में तहसीलदार की भूमिका की गहन जांच होनी चाहिए। एसोसिएशन ने मांग की कि दोषियों पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई हो।
डीएसपी मुकेश का बयान:
डीएसपी मुकेश ने कहा, "रजिस्ट्री क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। तहसीलदार की भूमिका की भी जांच की जाएगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।"
जांच जारी:
एंटी करप्शन ब्यूरो पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और तहसीलदार की संलिप्तता की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।