Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
Despite the weather department's warning in Mahendragarh, the responsible people did not show seriousness in lifting the rain
{"_id":"6815e6db6f1ba7e8fc0254db","slug":"video-despite-the-weather-departments-warning-in-mahendragarh-the-responsible-people-did-not-show-seriousness-in-lifting-the-rain-2025-05-03-1746265819","type":"video","status":"publish","title_hn":"कैथल में ऑल्टो कार पेड़ से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, 28 वर्षीय युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैथल में ऑल्टो कार पेड़ से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, 28 वर्षीय युवक की मौत
क्योड़क गांव में बरोट मार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक ऑल्टो कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस सड़क दुर्घटना में एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस कार के आगे जानवर आ गया था। इसके बाद यह अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई। दरअसल, इस कार में सवार चार युवक रायसन गांव से वापस क्योड़क की तरफ आ रहे थे।
वहीं, हादसे में एक युवक को अधिक चोटें लगने के कारण शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मृतक युवक की पहचान रायसन निवासी विनोद के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। राहगीरों की सहायता से घायलों को जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। वहां पर एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य युवकों को उपचार दिया जा रहा है।
पास के खेतों के किसान मांगेराम ने बताया कि वह शाम को अपने खेतों में आया तो देखा कि एक कार पेड़ से टकराई हुई है। कार में चार युवक सवार थे। वे सभी गांव क्योड़क में बारात में आए हुए थे। सभी को गाड़ी से निकालकर अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि विनोद की शादी हो चुकी है। वह खेत-मजदूरी करता है। उसकी एक बेटी है। परिवार के माता-पिता के अलावा उसके दो भाई हैं। सभी गांव में ही रहते हैं।
मौके पर पहुंचे डायल 112 के कर्मी बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बरोट रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस की ईआरवी गाड़ी में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।