{"_id":"67f616029c1d2e8c3407253f","slug":"video-cyclothon-20-was-flagged-off-by-the-mla-from-rao-tularaam-stadium-in-rewari-2025-04-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : साइक्लोथॉन 2.0 को रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर विधायक ने किया रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : साइक्लोथॉन 2.0 को रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर विधायक ने किया रवाना
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व बावल विधायक कृष्ण कुमार साइक्लोथॉन 2.0 को राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गांव हांसाका, जौनावास, धारूहेड़ा व कापड़ीवास होते हुए जिला नूंह व पलवल के लिए यात्रा प्रस्थान करेगी।
वहीं, यात्रा के गांवों में स्वागत समारोह के दौरान आमजन को जागरूकता कार्यक्रम में नशा न करने सहित नशे की बिक्री करने वाले लोगों की सूचना मानस पोर्टल व टोल फ्री नंबर पर देने की शपथ भी दिलवाई गई। विधायक कृष्ण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल को शुरू की गई साइक्लोथॉन सामाजिक संदेश के साथ पूरे प्रदेश को कवर करेगी।
उन्होंने कहा कि नायब सरकार प्रदेश में आधारभूत ढांचागत विकास कराने के साथ ही युवा शक्ति को नशे जैसी कुरीति से दूर रखने सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने में भी अपनी नैतिक जिम्मेवारी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम से निभा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से निकलने वाली यह साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने में अहम रहेगी। यह यात्रा प्रदेशभर में लोगों को नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए प्रेरित करते हुए सिरसा में सम्पन्न होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशामुक्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा और सरकार की सार्थक मुहिम में आहुति डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि हम सब को मिल कर नशाखोरी को खत्म करने के लिए युवाओं को प्रेरित करना है।
यात्रा सामाजिक कुरीति के विरूद्ध एक जन आंदोलन
कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि यह यात्रा सामाजिक कुरीति के विरूद्ध एक जन आंदोलन है, जिसमें पूरा हरियाणा मिलकर नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपना योगदान देगा।
उन्होंने कहा कि नशे से परिवार व समाज विघटित होता है और प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की नशे के विरूद्ध शुरू की गई साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा बनाने में सहभागी रहेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहकर अपना भविष्य संवारना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।