{"_id":"6954e0b669bdcb39c3092d4e","slug":"video-rampur-bushahr-the-annual-function-was-celebrated-with-great-enthusiasm-at-government-senior-secondary-school-munish-bahli-2025-12-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahr: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुनीश-बाहली में धूमधाम से मनाया सालाना समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahr: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुनीश-बाहली में धूमधाम से मनाया सालाना समारोह
उपमंडल रामपुर के दुर्गम क्षेत्र में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुनीश-बाहली में सालाना समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में छात्र और छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से वाहवाही लूटी। वहीं समारोह में मेधावियों को सम्मानित किया गया। समारोह में एसएमसी अध्यक्ष सोहन लाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। यहां पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य, शिक्षकों सहित बच्चों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य यशवंत चौहान ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में साल भर शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने सुमित कुमार और आंचल को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा तनु, रेखा, भाविका, सुजल कुमार, हर्षवर्धन, अंतरा, एंजल, सुजल, चिराग ठाकुर, संचित सहित कई मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में जय सिंह विश्वकर्मा और टीकम शर्मा सीएचटी प्राथमिक स्कूल मुनिश-बाहली विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मंच संचालन शारीरिक शिक्षक विकास शर्मा ने किया। समारोह में छात्र और छात्राओं ने पहाड़ी, किन्नौरी और कुल्लवी नाटी प्रस्तुत कर संस्कृति संजोने का संदेश दिया। छात्रों ने पंजाबी, हिंदी सहित अन्य गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी और समारोह में मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही नशे से दूर रहकर राष्ट्र हित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।