Hindi News
›
Video
›
India News
›
Train Ticket Price Hike: Railway fare hiked, Train Fare Hike | Indian Railway | IRCTC | Ac Sleeper
{"_id":"694e1af1c7aaa0490c05b791","slug":"train-ticket-price-hike-railway-fare-hiked-train-fare-hike-indian-railway-irctc-ac-sleeper-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Train Ticket Price Hike: बढ़ गया रेलवे किराया, Train Fare Hike । Indian Railway । IRCTC । Ac Sleeper","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Train Ticket Price Hike: बढ़ गया रेलवे किराया, Train Fare Hike । Indian Railway । IRCTC । Ac Sleeper
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Fri, 26 Dec 2025 10:49 AM IST
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे मंत्रालय ने ट्रेन टिकट के दाम बढ़ाने की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। नई दरें 26 दिसंबर 2025 से बुक होने वाले टिकटों पर लागू होंगी। रेलवे के अनुसार, 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर किराया बढ़ाया गया है। साधारण श्रेणी में प्रति किलोमीटर 1 पैसा, जबकि मेल-एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। राहत की बात यह है कि लोकल, उपनगरीय ट्रेनें और सीजन टिकट इस बढ़ोतरी से बाहर रखे गए हैं। यानी रोज़ाना सफर करने वाले यात्रियों पर इसका असर नहीं पड़ेगा। रेलवे का कहना है कि यह फैसला बढ़ती परिचालन लागत को संतुलित करने के लिए लिया गया है। नए किराए केवल नई बुकिंग पर लागू होंगे, पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रेलवे मंत्रालय ने गुरुवार को ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की। आज से ट्रेनों में सफर करना थोड़ा महंगा हो जाएगा। द्वितीय श्रेणी आर्डिनरी ट्रेनों के किराये में 215 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस बढ़े किराये के तहत 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर साधारण श्रेणी के किराए में प्रति किलोमीटर 1 पैसा और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणियों तथा सभी ट्रेनों की एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि द्वितीय श्रेणी आर्डिनरी ट्रेनों के किराये में 215 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। 216 से 2,250 किमी तक किराये में 5 रुपये से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। स्लीपर क्लास में 1 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है। खबरों की मानें तो मंत्रालय ने 21 दिसंबर को ही 26 दिसंबर से यात्री किराया बढ़ाने के फैसले का एलान कर दिया था। यह एक वर्ष के भीतर दूसरी बार है जब रेलवे ने यात्री ट्रेनों के किराये में संशोधन किया है। इससे पहले जुलाई में किराये में बढ़ोतरी लागू की गई थी। अपने फैसले को सही ठहराते हुए मंत्रालय ने कहा कि किराए को तर्कसंगत बनाने का उद्देश्य यात्रियों के लिए किफायती किराया और ऑपरेशन की लागत के बीच संतुलन बनाना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।