Hindi News
›
Video
›
India News
›
What did PM Narendra Modi talk to Haryana boxer Neeraj Kumar? | Amar Ujala
{"_id":"694e1a037593f81c120aec84","slug":"what-did-pm-narendra-modi-talk-to-haryana-boxer-neeraj-kumar-amar-ujala-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"PM Narendra Modi की Haryana के Boxer Neeraj Kumar से क्या हुई बात? | Amar Ujala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Narendra Modi की Haryana के Boxer Neeraj Kumar से क्या हुई बात? | Amar Ujala
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Fri, 26 Dec 2025 10:45 AM IST
Link Copied
पीएम मोदी का एक क्लिप सोशल मीडिया सांसद खेल महोत्सव के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के टैलेंटेड एथलीटों से बातचीत कर रहे थे। इस बातचीत के दौरान, उन्होंने हरियाणा के एक होनहार युवा बॉक्सर से बात की, जो ओलंपिक में जाने का सपना देखता है। बातचीत इतने मज़ेदार तरीके से शुरू हुई कि यह जल्दी ही ऑनलाइन वायरल हो गई। जैसे ही प्रधानमंत्री ने कहा, "नीरज, राम-राम," बॉक्सर ने जवाब दिया, "और कैसे हो?" PM मोदी इस बीच मुस्कुराए और कहा, "मैं तेरे जैसा ही हूँ।" बॉक्सर के साथ पीएम मोदी की बातचीत का यह हिस्सा काफी वायरल हो रहा है। बॉक्सर नीरज के भोले-भाले सवाल और प्रधानमंत्री के सवालों के जवाब इतने प्यारे थे कि सब हंसने लगे। इसके बाद, पीएम मोदी ने बॉक्सर से पूछा, "ठीक है नीरज, जब तुमने नीरज नाम सुना, तो क्या तुमने सोचा, 'मेरा नाम नीरज है, तो मुझे नीरज चोपड़ा जैसा बनना चाहिए?'" इस पर बॉक्सर ने मासूमियत से जवाब दिया, "हां, सर।" फिर, पीएम ने नीरज से अपने बारे में कुछ बताने को कहा। बॉक्सर ने कहा, "मेरा नाम नीरज है, सर। मेरे पिताजी का नाम बलवान सिंह है। वह एक कोऑपरेटिव सोसाइटी में काम करते हैं। मेरी मां घर का काम करती हैं, और मैं हरियाणा के टोहाना के डांगरा गांव का रहने वाला हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं एक बॉक्सर और नेशनल मेडलिस्ट हूं।" पीएम मोदी ने पूछा, "क्या तुमने स्पोर्ट्स में करियर बनाने के बारे में सोचा है?" इस पर नीरज ने जवाब दिया, "हां, सर, मैं बॉक्सिंग में और आगे जाना चाहता हूं।" अब पीएम मोदी के बीच हुई बातचीत का यही क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसको लेकर चर्चाएं काफी तेज है। बता दे की इस बीच प्रधानमंत्री ने नीरज से राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला की ओर से आयोजित कराए गए सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद खेल महोत्सव के बारे में जानकारी ली। नीरज ने प्रधानमंत्री को बताया कि महोत्सव में हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई। बराला ने बड़ा तगड़ा आयोजन कर रखा था। वहां सारी सुविधाएं दी गईं। सभी खिलाड़ियों को इस खेल महोत्सव में हिस्सा लेकर स्वाद सा आ गया। नीरज ने स्पष्ट किया कि वह अगले ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि किसी बात को दबाव की तरह न लें, बल्कि खेल को मस्ती और सीख के साथ जारी रखें। पीएम ने कहा कि खेल में कभी हार नहीं होती, इसमें जीत होती है या खिलाड़ी सीखता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।