शहर के लालबाग से पीजी कॉलेज रोड स्थित वी-2 (वैल्यू एंड वैरायटी) मॉल में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। तीसरी मंजिल से लिफ्ट अचानक टूटकर सीधे ग्राउंड फ्लोर पर गिर गई। इस हादसे में लिफ्ट में सवार 11 लोग घायल हो गए, जिनमें करीब आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
गुरुवार रात करीब 9 बजे महिलाएं, बच्चे और अन्य लोग तीसरी मंजिल से लिफ्ट में नीचे उतर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक लिफ्ट तेज रफ्तार में नीचे गिरने लगी और जोरदार धमाके के साथ ग्राउंड फ्लोर पर आकर रुक गई। हादसे के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई और लोग चीख-पुकार करते हुए बाहर की ओर भागने लगे।
घायलों में गुलाबरा निवासी शर्मिला इवनाती (37), अरुण इवनाती (32), वाणी इवनाती (5) और बिट्टू इवनाती (20), नरसिंहपुर नाका निवासी माधुरी वर्मा (30), हर्षा बरमैया (40), हर्षिता, गगन विहार कॉलोनी निवासी रीता रघुवंशी (33), वेद रघुवंशी और श्रेया वर्मा शामिल हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, पांच घायलों की एड़ी में फ्रैक्चर और लिगामेंट फटने जैसी गंभीर चोटें हैं, जबकि बाकी को हल्की चोटें आई हैं।
पढ़ें: रक्षाबंधन से पहले कटनी में सर्पदंश से भाई-बहन की मौत, झाड़फूंक
हादसे के बाद यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि मॉल स्टाफ को लिफ्ट का आखिरी बार मेंटेनेंस होने की तारीख तक नहीं पता थी। प्रारंभिक जांच में लंबे समय से मेंटेनेंस न होने और तकनीकी खराबी की पुष्टि हुई है।
टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है। मॉल को फिलहाल बंद कर दिया गया है और लिफ्ट को सील कर तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। लापरवाह संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय निवासियों ने हादसे पर गहरा आक्रोश जताते हुए कहा कि शहर के सभी मॉल और व्यावसायिक इमारतों में लगे लिफ्ट और एस्केलेटर की तत्काल तकनीकी जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।