विदिशा जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के निसोबर्री गांव से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। रविवार शाम तेज ठंड के चलते घर के बाहर आग तापते समय 5 महीने की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बड़ी बहन बच्ची को गोद में लेकर आग के पास बैठ कर आग ताप रही थी, तभी अचानक बच्ची उसके हाथ से फिसलकर आग में गिर गई। आग में गिरने से बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई।
घटना के बाद परिजन तुरंत उसे विदिशा जिले के लटेरी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। हालत नाजुक होने पर बच्ची को गुना जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि समय पर 108 एंबुलेंस नहीं मिली, जिस कारण वे बच्ची को निजी साधन से गुना लेकर आए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।
पढे़ं; ‘लोकल फॉर वोकल’ संकल्प के तहत स्वदेशी मेले का शुभारंभ, 13 जनवरी तक चलेगा आयोजन
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराया और सोमवार को सुबह शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद भी 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसके चलते वे बच्ची के शव को मोटरसाइकिल से गांव लेकर गए, बाकी परिजन बस से गए। इस घटना के बाद परिजनों ने इलाज और व्यवस्थाओं में लापरवाही के आरोप लगाए हैं। यह मामला विदिशा जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के निसोबर्री गांव का है।