मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद में एक युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो रात के समय का दिखाई दे रहा है, जिसमें एक युवक पुलिया के नीचे नाले में छिपा बैठा है, जिसे कुछ लोग गालियां देते हुए बाहर निकलने के लिए धमकाते हैं, और जब वह बाहर निकलता है तो कुछ लोग उसे पुलिया के ऊपर खींच लेते हैं। इस दौरान कुछ युवा उससे पूछताछ करते दिखते हैं, तो वहीं कुछ गालियां देते और कुछ उसके साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं, इस वाइरल वीडियो में जब मारपीट कर रहे लोग युवक से उसका नाम और पता पूछते हैं और वह युवक जैसे ही अपना नाम जावेद बताता है, तो पूछताछ कर रहे युवक भड़क जाते हैं, और उसे जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी डंडों से भी मारपीट करते हुए दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ें- पहले मां को मार डाला, फिर कमरे में बंद होकर लाश के साथ बिताए 72 घंटे, पुलिस को बगल में सोता मिला
इस वायरल वीडियो को लेकर मिली जानकारी के अनुसार यह मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे हरसूद के सेक्टर नम्बर 6 का बताया जा रहा है। जहां कुछ लोगों का आरोप था कि उन्होंने चोरी की नीयत से घूम रहे दो लोगों को पकड़ा था। शोर शराबा होने पर आसपास के कई रहवासी इकट्ठा हो गए, और दोनों बदमाशों की मौके पर ही जमकर धुनाई कर दी गई। इस दौरान भीड़ से बचने के लिए एक चोर गहरे नाले में कूद गया, लेकिन लोगों ने उसे भी पकड़ लिया। इसके बाद दोनों आरोपियों को बंधक बनाकर रखा गया, और पुलिस को सूचना दी गई। इधर सूचना पर हरसूद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसमें पकड़े गए आरोपियों की पहचान जावेद भूरे खां पिता नूरु खां निवासी बैतूल और गोकल पिता रामाधार निवासी सिवनी मालवा के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें- बच्चों के सामने ही मां की हत्या, बेरहम पिता ने डंडे से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट
इधर हरसूद पुलिस के अनुसार नगर के आकाश पिता दिनेश यादव ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पकड़े गए दोनों आरोपी उनके घर में चोरी की नीयत से घुसे थे। जिसे उन्होंने और आस पड़ोस वालों ने पकड़ लिया। इसके चलते उनके घर से कोई भी सामान चोरी तो नहीं हुआ, लेकिन दोनो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पकड़े गए दोनो आरोपियों पर चोरी करने के प्रयास, जान से मारने की धमकी देना और शांति भंग करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर करते हुए उन्हें बुधवार को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ नर्मदापुरम, सिवनी मालवा और बैतूल जिलों में चोरी के तीन तीन पुराने मामले दर्ज पाए गए हैं।