मंडला जिले के नेशनल हाईवे-30 पर रविवार को ट्रक ड्राइवर और आरटीओ उड़नदस्ता प्रभारी के बीच जमकर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि आरटीओ अधिकारी ने ड्राइवर को डंडे से मारना शुरू कर दिया, तो गुस्से में आकर ट्रक ड्राइवर ने अपनी चप्पल से अधिकारी की पिटाई कर दी। यह सारा मामला एक युवक ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, अमर उजाला ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है।
क्या हुआ था?
घटना मोतीनाला-पाण्डुतला के बीच जोगी मंडी घाट की है, जो छत्तीसगढ़ की सीमा के पास है। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रक ड्राइवर और आरटीओ अफसर के बीच पहले बहस होती है। ट्रक ड्राइवर कहता है कि अधिकारी उससे अवैध वसूली कर रहे हैं। इसके बाद अधिकारी ट्रक ड्राइवर को अपनी गाड़ी की ओर खींचते हैं और गाड़ी से डंडा निकालकर उसे मारते हैं। ड्राइवर भी चुप नहीं बैठा और अपनी चप्पल निकालकर अफसर की पिटाई कर दी। यह झगड़ा सड़क पर होते देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मोबाइल से रिकॉर्ड हुआ वीडियो
एक युवक ने इस पूरे झगड़े का वीडियो बना लिया। जब आरटीओ का साथी आरक्षक उसे वीडियो बनाते देखता है तो उसका मोबाइल छीनने के लिए दौड़ पड़ता है, लेकिन युवक भाग गया और वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया।
यह भी पढ़ें:
इंदौर में दो जून को लगेगा रोजगार मेला, कई दिग्गज कंपनियां आएंगी, 18 से 40 वर्ष तक के लिए मौके
मामला हुआ राजनीतिक
इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीति में भी बवाल मच गया है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोला।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा, “मंडला में RTO उड़नदस्ता प्रभारी ने डंडा उठाया तो ट्रक ड्राइवर ने चप्पल से पीट दिया! अवैध वसूली का आरोप भी लगाया! CM Madhya Pradesh ने पिटोल में हुई 'सरकारी हत्या' से सबक नहीं लिया, तभी अवैध वसूली को सरकारी मान्यता मिल रही है!। लोगों का कहना है कि इस इलाके में ट्रक ड्राइवरों से वसूली पहले से होती रही है। वे कहते हैं कि सभी कागज पूरे होने पर भी उन्हें बेवजह रोका जाता है और पैसे मांगे जाते हैं।