मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सोमवार को राजगढ़ जिले के सारंगपुर क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने 112 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 733 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। वहीं, सीएम ने मंत्रियों के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जलदूतों के साथ श्रमदान भी किया। साथ ही अपने संबोधन में धार्मिक नगरों में लगने वाली शराब दुकानों की बजाय दूध की दुकानें लगाने की बात कही।
आपको बता दें कि सोमवार को राजगढ़ जिले के सारंगपुर में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने शुरुआत में कपिलेश्वर महादेव मंदिर व कालीसिंध नदी की पूजा अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया। उसके बाद मौजूदा जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जिले में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। जिले के किसान उन्नत कृषि की तरफ अग्रसर हो रहे हैं, समूचे जिले की कायापलट हो रही है, जिला अब उन्नत दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में गोसंवर्धन की दिशा में सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, अब कोई भी गौशाला लावारिस नहीं रहेगी। प्रत्येक गौशाला में प्रति गाय के मान से 20 की जगह 40 रुपये अनुदान दिया जाएगा, जो किसान घरों में 25 से अधिक गाय पालेंगे उनको भी सरकार अनुदान देगी।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र ही नहीं अब उज्जैन में भी होंगे अष्टविनायक के दर्शन, बना भारत का एकमात्र मंदिर
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को समृद्ध बनाने के लिए भी प्रदेश सरकार काम कर रही है। अब दीदियों को लखपति बनाया जा रहा है। प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराब बंदी लागू की गई है। अब इन नगरों में शराब की बजाए दूध की दुकाने चालू की जाएंगी और आने वाले कुम्भ में उज्जैन में स्थायी सिंहस्थ नगर बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री के मुताबिक, किसानों को बिजली की सहूलियत प्रदान करने के लिए अब उनको सोलर सिस्टम पर अनुदान दिया जा रहा है, ताकि वे सिंचाई की बिजली के लिए परेशान न हो। डॉ. यादव ने जिले में ओबीसी, एसटी, एससी विद्यार्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने के कार्य की सराहना की। साथ ही पुलिस विभाग अंतर्गत प्रदेश में पहली बार जिले के सभी थानों को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने की भी उन्होंने प्रशंसा की। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अपराधियों को अपराधिक प्रवृत्ति से मुक्ति दिलकार सामान्य जीवन की दिशा में लाए जाने के कार्य को भी सराहनीय बताया।
यह भी पढ़ें: चेन स्नेचिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, सोने की चेन और चोरी की बाइक बरामद
इसके अतिरिक्त उन्होंने सारंगपुर में विद्युत विभाग का डिवीजन स्थापित करने की घोषणा की। साथ ही सारंगपुर से फोर लेन तक 44 करोड़ की सडक निर्माण एवं एवी रोड से पटाड़िया धाकड़ एवं गुड़नपुर तक 38 करोड़ की लागत से मार्ग निर्माण की भी घोषणा की गई। कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री कपिलेश्वर गौशाला पहुंचकर गोपूजन एवं गोवर्धन पूजन भी किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो कैंसर पीडि़त मरीजो को 2-2 लाख एवं एक को एक लाख रुपये उपचार हेतु प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जिन कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया, उनमें 38.37 करोड़ लागत के अधोसंरचना एवं विकास के 35 कार्य का लोकार्पण किया गया। साथ ही 31 करोड़ लागत के अधोसंरचना एवं विकास के 13 कार्य एवं 42.23 करोड़ लागत के जल गंगा संवर्धन अभियान के 685 कार्य का भूमिपूजन शामिल है।
Next Article
Followed