Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sagar News Padma Shri Ram Sahay Pandey passed away dancers performed Rai dance in his last journey
{"_id":"67f4f133a1a2d894ae02c968","slug":"padma-shri-ram-sahai-pandey-passed-away-dancers-performed-rai-dance-during-his-last-journey-sagar-news-c-1-1-noi1338-2811870-2025-04-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar News: पद्मश्री रामसहाय पांडे का निधन, अंतिम यात्रा में नर्तकियों ने किया राई नृत्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: पद्मश्री रामसहाय पांडे का निधन, अंतिम यात्रा में नर्तकियों ने किया राई नृत्य
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Tue, 08 Apr 2025 08:49 PM IST
बुंदेलखंड के गौरव पद्मश्री रामसहाय पांडे की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा।नम आंखों से शामिल हुए हजारों लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धाजलि दी। इस यात्रा में राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी और आमजनता समेत शहर की कई हस्तियां उपस्थित रहीं। घर से मुक्तिधाम तक जाते हुए शव यात्रा के आगे राई नृत्य करके उन्हें विदाई दी गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक व्यक्त किया।
बुंदेलखंड के गौरव पद्मश्री रामसहाय पांडे का 92 वर्ष की आयु में मंगलवार तड़के पांच बजे लंबी बीमारी के चलते एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनका यहां फेफड़ों में संक्रमण का इलाज किया जा रहा था। सुबह पांच बजे उनका निधन होते इसकी सूचना लोगों को लगते ही सागर सहित समूचे बुंदेलखंड में शोक की लहर फैल गई। उनके निधन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक व्यक्त किया।
रामसहाय पांडे के निधन की सूचना मिलते ही सागर सहित आसपास के लोग उनके निवास पर पहुंचने लगे थे। जहां से दोपहर एक बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा के उनके घर से लेकर मुक्तिधाम तक शव के आगे राई नृत्य करते हुए उनके शिष्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा में शहर के राजनेता, समाजसेवक, प्रशासनिक अधिकारियों समेत आम जनता भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।