Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
A man and a woman beat up a young man with sticks at the old bus stand of Sidhi, video goes viral
{"_id":"683be7f393beed59d603d515","slug":"a-man-and-a-woman-beat-up-a-young-man-with-sticks-at-the-old-bus-stand-of-sidhi-video-goes-viral-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3011930-2025-06-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: सीधी के पुराने बस स्टैंड में महिला और पुरुष ने मिलकर युवक की डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: सीधी के पुराने बस स्टैंड में महिला और पुरुष ने मिलकर युवक की डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Sun, 01 Jun 2025 01:32 PM IST
सीधी जिले के पुराने बस स्टैंड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला और पुरुष ने मिलकर एक युवक की डंडों से जमकर पिटाई कर दी। यह पूरा मामला राहगीरों के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना 30 मई की रात लगभग 12 बजे की है, जबकि वीडियो रविवार सुबह 9 बजे सामने आया, जिसे अब तक सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं।
प्रत्यक्षदर्शी रामभुवन साहू के मुताबिक, पिटाई करने वालों में शामिल युवक और महिला दोनों ही हमलावर की तरह व्यवहार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक शराब के नशे में पुराने बस स्टैंड के पास घूम रहा था। इसी दौरान एक महिला लाठी लेकर वहां पहुंची और उस पर ताबड़तोड़ वार करने लगी। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति भी उस महिला के साथ मिल गया और दोनों ने मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई की। यह पूरी घटना वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि किसी ने भी उस युवक को बचाने की कोशिश नहीं की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अब पुलिस भी सक्रिय हो गई है। कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हें आज सुबह जानकारी मिली है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है। बघेल ने स्पष्ट किया कि कानून को हाथ में लेना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है और दोषियों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।