टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ नगर में खरगापुर रोड पर पुष्पा विश्वकर्मा का परिवार रहता है। बीती रात एक व्यक्ति पहुंचा और कुंडी खटखटाई, जब खिड़की से देखा तो बाहर लार गांव का राजेश रैकवार खड़ा था। पुष्पा ने गेट खोलने से मना कर दिया तो उसने खिड़की से घर के अंदर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। इस आग में पुष्पा विश्वकर्मा उसके बहनोई रमेश और उसके तीन बच्चे झुलस गए। घटना की सूचना तुरंत बल्देवगढ़ पुलिस को दी गई। घायलों को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा गया।
ये भी पढ़ें- सौरभ शर्मा के परिवार को दस-दस लाख के बॉन्ड पर जमानत, पासपोर्ट जब्त होंगे, अब ऐसे होगी आरोपियों की पेशी
घायल पुष्पा विश्वकर्मा ने बताया कि वह व्यक्ति को जानती है और लंबे समय से वह परेशान कर रहा था। इसलिए उन्होंने उसे रात में गेट नहीं खोल तो उसने दरवाजे के बगल में स्थित खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसमें उसके बच्चे बहनोई और स्वयं और झुलस गई है, जिन्हें इलाज के लिए टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- पहले विरोध, अब बढ़ावा... बाल सगाई कार्यक्रम में BJP जिलाध्यक्ष की तस्वीर पर हंगामा, जानें मामला
मामले की हो रही है जांच
टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि किस वहज से व्यक्ति ने पूरे परिवार को जलाने का प्रयास किया।