टीकमगढ़ जिले के बुढेरा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले लार बंजारया गांव में गुरुवार की सुबह गांव के ही एक युवक और युवती की लाश पेड़ पर लटकती हुई मिली। सूचना मिलने पर बुढेरा पुलिस थाने के प्रभारी अंकित दुबे मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। अंकित दुबे ने बताया कि दोनों मृतक लार बंजारया गांव के रहने वाले हैं। दोनों ने गांव के स्कूल के पास स्थित एक महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। केस दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
बच्ची से क्रूरता, पत्थर से कुचला, आंखें फोड़ीं, काटे कान; दुष्कर्म नहीं कर सके अधेड़ की दरिंदगी
थाने के प्रभारी अंकित दुबे ने बताया लार बंजारया गांव में स्कूल के पास आदिवासी मोहल्ला है, जहां महुआ का पेड़ लगा हुआ है और उसी पर दोनों ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि मृतक दीपक की उम्र 19 साल और अनीता आदिवासी की उम्र 18 साल है। अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि किस कारण से दोनों ने फांसी लगाई है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:
भीषण गर्मी, सिर पर गठरी, भक्तों को भगवान नागचंद्रेश्वर ने दिया बल, 118KM लंबी पंचक्रोशी यात्रा की तस्वीरें
ग्रामीणों का कहना है कि सुबह जैसे ही लोग जागे तो देखा कि स्कूल के पास लगे महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे पर एक लड़का और एक लड़की लटक रहे हैं। पास जाकर देखा तो पता चला कि ये दोनों गांव के ही दीपक और अनीता आदिवासी हैं। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।