Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Vidisha Administration will tighten its grip illegal colonie action taken against more than 100 colonie
{"_id":"6766e36a4923d7be1500c9d6","slug":"administration-will-tighten-the-noose-on-illegal-colonies-in-vidisha-action-will-be-taken-against-more-than-100-colonies-know-what-is-the-whole-matter-vidisha-news-c-1-1-noi1226-2441463-2024-12-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Vidisha: अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन कसेगा शिकंजा, सौ से ज्यादा कालोनियों पर होगी कार्रवाई, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vidisha: अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन कसेगा शिकंजा, सौ से ज्यादा कालोनियों पर होगी कार्रवाई, जानें पूरा मामला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा Published by: विदिशा ब्यूरो Updated Sat, 21 Dec 2024 09:27 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसने के लिए अब प्रशासन नई मुहिम चलाएगा। प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनी की एक सूची तैयार की गई है, जिसमें 100 से अधिक कॉलोनी के स्थान और नाम दर्ज हैं, जिनको तहसील कार्यालय और आसपास चस्पा किए जाएंगे।होर्डिंग बैनर को पंजीयन कार्यालय के बाहर भी लगाया जाएगा। साथ ही प्लाट खरीदने वाले उपभोक्ताओं को जागरूकता के लिए वैध कॉलोनी के लिए जरूरी नियम की जानकारी भी फ्लैक्स के माध्यम से दी जाएगी।
तहसीलदार डॉक्टर अमित सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनियों को नोटिस देने और इन पर कार्रवाई करने के बाद अब प्रतिवेदन बनाकर FIR करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत बीते दिनों 36 कॉलोनियों के प्रतिवेदन तैयार किए गए थे। अभी 32 कॉलोनी को चिन्हित कर सभी अवैध कॉलोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। कुल 68 कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
आपको बता दें, लगातार बढ़ते हुए जमीन के दामों को देखते हुए आमजन का रुझान जमीन में इन्वेस्ट करने की और ज्यादा बढ़ा है और हर एक आम व्यक्ति भी किसी न किसी तरह अपनी जमा पूंजी को निवेश के रूप में प्लॉट और जमीन की खरीद फरोख्त में लगा रहा है। लेकिन ऐसे में प्लॉट खरीदने के लिए उन्हें क्या देखने की जरूरत है। उसके लिए विदिशा में अवैध कालोनियों की एक लंबी फेहरिस्त का बैनर बनाकर पंजीयक कार्यालय में लगाया जाएगा, जिसमें अवैध कॉलोनी की सूची और प्लॉट खरीदने वाले खरीदारों के नाम दर्शाए जाएंगे। साथ ही सौ से अधिक अवैध कॉलोनी पर प्रशासन अब एफआईआर करने के लिए भी तैयार है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।