Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Vidisha Communal tension increased due to suspicious death of a girl arson and vandalism was done in village
{"_id":"67dc2adf42a853276308c910","slug":"communal-tension-heated-up-due-to-suspicious-death-of-a-girl-arson-and-vandalism-happened-in-the-village-know-what-is-the-whole-matter-vidisha-news-c-1-1-noi1226-2745791-2025-03-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Vidisha News: युवती की संदेहास्पद मौत से बढ़ा सांप्रदायिक तनाव, गांव में की गई आगजनी और तोड़फोड़, ये रहा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vidisha News: युवती की संदेहास्पद मौत से बढ़ा सांप्रदायिक तनाव, गांव में की गई आगजनी और तोड़फोड़, ये रहा मामला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा Published by: विदिशा ब्यूरो Updated Thu, 20 Mar 2025 08:40 PM IST
Link Copied
विदिशा जिले में कुरवाई थाने के ग्राम उमरछा गांव में मंगलवार को एक 19 वर्षीय युवती द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी। इसके पीछे गांव में ही रहने वाले मुबारक नाम के युवक का हाथ होने का आरोप लगाते हुए परिवार के सदस्यों ने हंगामा कर दिया। इस घटना से गुस्साए परिजनों में सड़क पर चक्काजाम कर दिया और आरोपी युवक के उचित कार्रवाई के साथ मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लगे।
विदिशा के ग्राम उमरछा में हुई इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। परिजनों का आरोप है कि उसी गांव के एक मुस्लिम युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने युवती को घर में अकेला पाकर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया था, जिसके बाद पीड़िता ने खुदकुशी कर ली। इधर, गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर के बाहर आगजनी कर डाली, जिसमें कई दोपहिया वाहन, कार सहित अन्य सामान जलकर ख़ाक हो गया।
आरोप लगाया जा रहा है कि घटना की जानकारी हिन्दू संगठन को लगी तो वह गांव पहुंच गए और मुबारक के घर के साथ-साथ आसपास के अन्य मुस्लिम घरों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। एक कार सहित मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई। इसके अलावा कई घरों में भी तोड़फोड़ की गई। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची आसपास के चार थानों की पुलिस, एसपी रोहित काशवानी, एएसपी प्रशांत चौबे भी गांव पहुंच गए। इसके बाद युवती के शव का अंतिम संस्कार किया गया। देर रात तक पूरी पुलिस छावनी के रूप में गांव में तैनात रही, जिसके बाद किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना तो नहीं घटी, लेकिन पूरे गांव में तनाव की स्थिति है।
विदिशा एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि युवती की आत्महत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। परिजन उसे हत्या आरोपी बता रहे हैं, यह जांच का विषय होगा। वहीं, गांव में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ भी एफआईआर की गई है। कुछ लोगों की गिरफ्तारी के साथ मामले की जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।