Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Vidisha My name is known I will get thrown in such place that no one will be able to find BJP leader threatens
{"_id":"67584042724cfa6a360014ed","slug":"my-name-is-famous-i-will-get-it-thrown-in-such-a-place-that-it-will-not-be-known-bjp-leaders-threat-to-traffic-subedar-fir-registered-vidisha-news-c-1-1-noi1226-2402720-2024-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Vidisha News: 'मेरा नाम चलता है, ऐसी जगह फेंकवाऊंगा की पता नहीं चलेगा,' भाजपा नेता की ट्रैफिक सूबेदार को धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vidisha News: 'मेरा नाम चलता है, ऐसी जगह फेंकवाऊंगा की पता नहीं चलेगा,' भाजपा नेता की ट्रैफिक सूबेदार को धमकी
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा Published by: विदिशा ब्यूरो Updated Tue, 10 Dec 2024 07:15 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर लगातार मामला दर्ज होने के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार भाजपा नेता व पूर्व जनपद अध्यक्ष पर पुलिसकर्मी को धमकाने व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला आठ दिसंबर की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माधवगंज में अपना दायित्व निभा रहे यातायात थाने के सूबेदार हृदय सिंह का है। जिन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि जब वे अपनी ड्यूटी निभाते हुए वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने एक स्पलेंडर वाहन को रोका, जिस पर तीन लोग सवार थे और उसका चालक नशे की हालत में था। कार्रवाई करने के लिए जैसे ही हम उसे थाने ले जाने लगे, उसी दौरान भाजपा नेता छत्रपाल शर्मा दो से तीन लोगों के साथ वहां आए और मेरे साथ अभद्रता करते हुए मुझे धमकी देने लगे। मेरे साथ धक्का-मुक्की की और मुझे जातिसूचक शब्द कहते हुए अपशब्द भी कहे गए। इस दौरान बाइक चालक मौका देखकर मौके से ही फरार हो गया।
आपको बता दें कि उक्त घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता छत्रपाल यातयात पुलिस के सूबेदार और अन्य पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं। सूबेदार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी छत्रपाल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
वहीं, एएसपी प्रशांत चौबे के मुताबिक, आठ दिसंबर को ट्रैफिक पुलिस के सूबेदार से कुछ लोगों के द्वारा अभद्रता की गई थी, जिस मामले में आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए मामला पंजीबद्ध किया गया है और विवेचना की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य आगे सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।